अपडेटेड 30 January 2025 at 09:44 IST
VIDEO: सिर पर सामान, कमर में रस्सी, आगे-आगे पत्नी, पीछे-पीछे पति… महाकुंभ में बिछड़ ना जाए आदमी, महिला ने लगाया गजब जुगाड़
Mahakumbh Viral Video: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला ने अपने पति को रस्सी से बांधा हुआ है ताकि वो खो ना जाए।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Mahakumbh Viral Video: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस धार्मिक आयोजन की भव्यता भरी तस्वीरों ने दुनियाभर से लोगों को आकर्षित किया है। हर दिन करोड़ों श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगाने आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को डर है कि भीड़ में उनके अपने ना बिछड़ जाएं। इसी से बचने के लिए एक महिला ने बड़ा हटके जुगाड़ ढूंढ निकाला है।
महाकुंभ में हर दिन करोड़ों लोग आ रहे हैं। चारों तरह भक्तों की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। ऐसे में लोगों के साथ ‘नजर हटी, दुर्घटना घटी’ जैसी चीजें हो रही हैं। हर दिन लोगों का कुछ ना कुछ सामान खो रहा है। एक महिला ने इसी डर से अपने पति को अपने पास रखने के लिए एक गजब का तरीका अपनाया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
महाकुंभ में पति को रस्सी से बांधे चली पत्नी
इस वीडियो में एक महिला अपने सिर पर सामान रखकर चलती हुई नजर आ रही है। उसके पीछे-पीछे एक आदमी चल रहा है जिसे उसका पति बताया जा रहा है। यहां कमाल की बात ये है कि उस आदमी की कमर में एक रस्सी बंधी हुई है और इस रस्सी को उस महिला ने अपने हाथ में पकड़ा हुआ है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की रिपब्लिक भारत पुष्टि नहीं करता है।
इस वीडियो को एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इसे शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा- कुंभ मेले में अपने जीवनसाथी को ऐसे बांध कर रखें। वीडियो को देख लोगों की हंसी छूट गई है और वो हंसते हुए मजाक भरे कमेंट कर रहे हैं।
Advertisement
जुगाड़ू पत्नी के वीडियो पर लोगों ने लगाया ठहाका
अब ये वायरल वीडियो जमकर लोगों का ध्यान खींच रहा है। वीडियो देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। एक ने लिखा- ‘अरे तो जाना जरूरी है क्या, हद है’। तो दूसरा कमेंट करता है- ‘इसे कहते हैं पक्का चौकीदार या पूरी जिम्मेदारी’। एक ने तो सवाल भी कर डाला कि ‘महिला अपने पत्नी को खोने से बचा रही है या उसे डर है कि वो कही भाग ना जाए’।
ये भी पढे़ंः 'सब पाप धुल गए मेरे...'; मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में पहुंचीं पूनम पांडे, संगम में लगाई डुबकी, भगदड़ पर क्या कहा?
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 09:44 IST