अपडेटेड 6 September 2025 at 13:14 IST
महज 52 हजार रुपए में इस देश में रहने का मौका, कम खर्च में विदेश में बसने का सपना होगा पूरा
दुनिया का एक ऐसा देश है, जहां आप महज 52 हजार रुपए ही बस सकते हैं। विदेश में बसने का सपना कम खर्च में पूरा हो सकता है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

अक्सर लोग विदेश जाने का सपना देखते हैं, लेकिन पैसे की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाते हैं। दुनिया का एक ऐसा देश है, जहां जाकर बसने के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं पड़ती है। आप कुछ ही पैसों में आयरलैंड़ में जाकर रह सकते हैं। इसके लिए आपको लाखों या करोड़ों रुपए की जरूरत नहीं होती है।
विदेश जाकर बसना, बड़ी हिम्मत का काम है। इसके साथ ही इसके लिए आपका बैंक बैलेंस भी मायने रखता है। लेकिन आयरलैंड में आप केवल 52 हजार रुपए में ही बस सकते हैं। Permanent Residency (PR) के तहत आपको आयरलैंड में non-EU/EEA देशों के नागरिकों को आयरलैंड में रहने, काम करने और पढ़ाई करने का मौका मिल सकता है। PR को लॉन्ग टर्म रेजीडेंसी कहा जाता है।
आयरलैंड में बसने के लिए है ये शर्तें
आयरलैंड में बसने के लिए कुछ शर्ते भी होती हैं, जिसका पालन किया जाना जरूरी होता है। ऐसा नहीं होता है कि कल या कुछ महीने पहले आप आयरलैंड पहुंचते हैं और वहां आपको रहने के लिए मिल जाए। इसके लिए नीचे कुछ शर्ते दी गई है।
- आयरलैंड में बसने के लिए कम से कम 60 महीने यानी 5 साल तक कानूनी तौर पर यहां रहना होगा
- वैलिड रोजगार परमिट (जैसे Critical Skills Employment Permit या General Employment Permit) हो
- अप्लाई करने के दौरान कहीं नौकरी कर रहे हों
- कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए
- खुद का खर्च उठाने तक की आर्थिक स्थिरता
- आयरलैंड के सभी इमिग्रेशन नियमों का पालन कर रहे हों
क्या है अप्लाई करने की प्रक्रिया?
यहां पर रहने के लिए जब आप अप्लाई करते हैं, तो इसके लिए आपको इसकी प्रक्रिया के अनुसार ही काम करना पड़ता है।
Advertisement
- कम से कम 5 साल रहने के साथ, वैलिड परमिट और आर्थिक रूप से स्थिर होना अनिवार्य
- डॉक्युमेंट के तौर पर आपके पास आवेदन फॉर्म, पासपोर्ट, आइरिश रेजिडेंस परमिट (IRP) कार्ड, पुराने रोजगार परमिट और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना जरूरी है
- Immigration Service Delivery (ISD) को आवेदन जमा करें
- मंजूरी मिलने के 28 दिन के अंदर लगभग 500 यूरो जमा करें
- मंजूरी मिलने के प्रोसेस में आमतौर पर 6-8 महीने लगते हैं, तबतक इंतजार करें
- मंजूर होने पर आपको Stamp 4 वीजा मिलेगा, जो लॉन्ग टर्म रेजीडेंसी का प्रूफ है
आयरलैंड की नागरिकता से जुड़ी अहम बातें
- आयरलैंड की नागरिकता पाने के लिए भरे जाने वाले एप्लिकेशन की फीस करीबन 500 यूरो यानि कि Rs 51,254
- रेजीडेंसी की शर्त है कि आपको यहां 5 साल कानूनी तौर पर रहना होगा
- पहला स्टेप ये है कि आपके पास 2 साल का वैलिड रोजगार परमिट होना चाहिए
- दूसरा स्टेप है कि 3 साल तक स्टैम्प 4 वीजा के लिए अप्लाई करें
- फाइनल स्टेप में फिर आप परमानेंट रेजीडेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 September 2025 at 13:14 IST