sb.scorecardresearch

Published 13:41 IST, September 3rd 2024

जब फुटबॉल लेकर मां के पास पहुंचा नन्हा हाथी, खेलने के लिए यूं मनाता दिखा; मासूमियत जीत लेगी दिल

Elephant Viral Video: इन दिनों एक हाथी के बच्चे का मासूमियत भरा वीडियो वायरल हो रहा है, जो यकीनन आपका दिल छू लेगा।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Elephant Viral Video
Elephant Viral Video | Image: Social media

Elephant Viral Video: व्यस्त जिंदगी से सुकून भरे पल चुराने के लिए लोग नेचर के करीब जाते हैं। कई बार रोज-रोज की आपाधापी से दूर प्रकृति के बीच जाकर खुद के दिल और दिमाग को शांत करने की कोशिश करते हैं। इसी सिलसिले में आपने लोगों को जंगल सफारी का लुत्फ उठाते भी देखा ही होगा। लेकिन फिर भी अगर आपके पास टाइम नहीं है तो सोशल मीडिया ही झांक लीजिए, यहां आपको वाइल्डलाइफ से संबंधित बहुत से अनदेखे पल देखने को मिल जाएंगे। इसे देखकर आप मुस्कुराने पर मजबूर हो जाएंगे। इन दिनों एक हाथी के बच्चे का मासूमियत भरा वीडियो वायरल हो रहा है, जो यकीनन आपका दिल छू लेगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक हाथी का बच्चा अपनी मां को खेलने के लिए मनाने की कोशिश में लगा है। क्लिप में देख सकते हैं कि बच्चा कैसे फुटबॉल जैसी दिख रही चीज को सूंड से मारकर अपनी मां के पास ले जाता है। लेकिन नन्हे हाथी की मां मुंह फेरकर वहां से चली जाती है। ऐसा लग रहा है मानो मां हथिनी को खेलने का मन नहीं है। लेकिन नन्हा मासूम हाथी फिर भी हार नहीं मानता और मां को खेलने के लिए मनाता है। इसके बाद वो खुद 'फुटबॉल' लेकर पानी में छपाक से चला जाता है और खेलने लगता है। कुल मिलाकर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

नन्हे हाथी की मासूमियत बार-बार देख रहे यूजर्स

इस वीडियो को थाइलैंड के एलिफेंट नेचर पार्क की संस्थापक ने शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि लाइक्स की भी बौछार हो रही है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। कुछ लोगों का कहना है कि इस वीडियो को देखने से मन ही नहीं भर रहा है।

यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया

नन्हे हाथी की मासूमियत और उसकी प्यारी जिद लोगों का दिल जीत रही है। एक यूजर का कहना है कि 'गजब... प्यारा वीडियो है छोटू बड़े हाथी को उकसा रहा है खेलने के लिए।' दूसरे यूजर ने कहा- 'चाहे आप किसी के भी बच्चे हों.. आप हमेशा अपनी मां का अटेंशन लेना चाहेंगे।' एक और यूजर ने हाथी के बच्चे की इस वीडियो को क्यूट बताया। खैर... क्या नन्हे हाथी की इस मस्ती पर क्या कहेंगे आप? बताना मत भूलिएगा।

यह भी पढ़ें: जापानी शख्स ने लंबी उम्र का सीक्रेट तरीका ढूंढा, दिन में सिर्फ 30 मिनट की नींद, 12 साल से यही रूटीन

Updated 13:41 IST, September 3rd 2024