अपडेटेड 24 May 2025 at 23:02 IST
बैलगाड़ी के मालिक को साधुवाद! बैल को तेज धूप से बचाने किया ऐसा काम; VIRAL तस्वीर ने जीता लोगों का दिल
VIRAL NEWS: एक दौर में भारत के ग्रामीण जीवन की पहचान रही बैलगाड़ी आज आधुनिकता की दौड़ में ट्रैक्टर और मशीनों के सामने फीकी पड़ चुकी है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर ने न केवल बैलगाड़ी को फिर चर्चा में ला दिया, बल्कि पशुओं के प्रति संवेदनशीलता की मिसाल भी पेश की है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

VIRAL NEWS: एक दौर में भारत के ग्रामीण जीवन की पहचान रही बैलगाड़ी आज आधुनिकता की दौड़ में ट्रैक्टर और मशीनों के सामने फीकी पड़ चुकी है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर ने न केवल बैलगाड़ी को फिर चर्चा में ला दिया, बल्कि पशुओं के प्रति संवेदनशीलता की मिसाल भी पेश की है।
इस वायरल तस्वीर में एक बैलगाड़ी पर टेंट लगाया गया है, जिसे विशेष रूप से बैल को तेज धूप और गर्मी से बचाने के लिए बनाया गया है। बांस और बोरी से बने इस टेंट ने इंटरनेट पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि बैलगाड़ी के ऊपर एक छायादार टेंट तना हुआ है, ताकि बैल आराम से काम कर सके।
'इस बैलगाड़ी मालिक को हजार बार सलाम'
तस्वीर को इंस्टाग्राम पर @18plusbatch नामक अकाउंट से साझा किया गया है, जिसमें कैप्शन में लिखा गया है, "इस मालिक को हजार बार सलाम।" इस अनोखे जुगाड़ की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। लोग इसे मानवता का एक खूबसूरत उदाहरण बता रहे हैं।
Advertisement
यूजर्स ने की जमकर तारीफ
तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, "पशुओं से सिर्फ काम लेना ही नहीं, उनका ख्याल रखना भी जरूरी है।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "अच्छा बॉस वही होता है जो अपने कर्मचारी को इंसान समझे।" सोशल मीडिया पर इस संवेदनशीलता को देखकर कई यूजर्स भावुक हो गए और इसे प्रेरणादायक बताया।
Advertisement
इस घटना ने यह संदेश दिया है कि तकनीक चाहे कितनी भी आगे बढ़ जाए, इंसानियत और करुणा की अहमियत कभी कम नहीं होती।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 24 May 2025 at 23:02 IST