अपडेटेड 2 September 2025 at 09:02 IST
Viral Video: चश्मा पहना, लुंगी उठाई और फिर...डांस करते-करते धड़ाम से गिरा पूर्व विधायक का निजी सहायक, स्टेज पर ही हो गई मौत
केरल विधानसभा द्वारा आयोजित ओणम समारोह के दौरान स्टेज पर डांस करते-करते ही एक शख्स की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
केरल में ओणम फेस्टिवल सेलिब्रेशन के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। केरल विधानसभा द्वारा आयोजित ओणम समारोह के दौरान मंच पर नाचते समय एक 45 साल का व्यक्ति बेहोश होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। मृतक पूर्व विधायक का निजी सहायक था।
केरल विधानसभा द्वारा ओणम सेलिब्रेशन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मंच पर कई लोग परफॉर्मेंस दे रहे थे। इस दौरान डांस-डांस करते करते मंच पर ही एक शख्स धड़ाम से गिर गया। कुछ देर तो किसी को समझ नहीं आया कि आखिरी हुआ क्या? देखते ही देखते शख्स ने मौके पर ही तोड़ दम दिया।
डांस करते-करते स्टेज पर ही मौत
मृतक की पहचान 45 साल के जुनैस के रूप में हुई है, जो एक सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष था और पूर्व विधायक पीवी अनवर के निजी सहायक के रूप में काम करता था। आनन-फानन में उसे तुरंत सामान्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर लाइव मौत वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में जुनैस को अन्य लोगों के साथ मंच पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। वह पूरी तरह स्वस्थ्य था और साथियों के साथ स्टेप से स्टेप मिलाकर डांस कर रहा था। मगर कुछ ही देर बाद वो डांस करते-करते मंच पर गिर गया। पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया और सब अपने डांस में मस्त थे, मगर थोड़ी देर बात भी जब जुनैस नहीं उठा तो अन्य लोग उसकी मदद के लिए दौड़े।
Advertisement
मौत की वजह साफ नहीं
जुनैस को आनन-फानन में नजदीकि अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वो वायनाड का निवासी था। उसकी मौत की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, मगर आशंका है कि साइलेंट हार्ट अटैक की वजह से उसने दम तोड़ दिया। जुनैस की ऐसी मौत की वजह परिवार गहरे सदमे में हैं। वहीं, उसके साथियों को भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनके साथ झुमते-नाचते जुनैस ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 2 September 2025 at 09:00 IST