अपडेटेड 6 September 2025 at 09:35 IST
VIDEO: शर्म करो अंकल... साड़ी पहने लड़की के शरीर को 'हवस' की नजर से झांक रहा था ये आदमी, नीच हरकत कैमरे में कैद
Woman Harassed In Bus: केरल की एक महिला कंटेंट क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि वो बस में बैठी हुई हैं और उनके बगल में एक अधेड़ उम्र का आदमी बैठा है जो महिला के बदन को गंदी नजर से झांक रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Woman Harassed In Bus: पिछले महीने ही हमारे देश ने 79वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया, लेकिन भारत की बेटियां अभी भी गलत नियत और गंदी सोच रखने वाले लोगों की गुलामी से आजाद नहीं हुईं हैं। जो लोग ये ज्ञान देते हैं कि लड़की की छोटी ड्रेस को देखकर लड़के का मन बहक जाता है तो उन लोगों को तो ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रही है, जिसमें देख सकते हैं कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बस में बेहद शर्मनाक हरकत कर रहा है। केरल के कोच्चि का ये वीडियो एक कंटेंट क्रिएटर का है और लड़की ने खुद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और समाज को आइना दिखाई।
बस में अंकल की गंदी हरकत
केरल की एक महिला कंटेंट क्रिएटर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि वो बस में बैठी हुई हैं और उनके बगल में एक अधेड़ उम्र का आदमी बैठा है जो महिला के बदन को गंदी नजर से झांक रहा है। अंकल की 'हवस' का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि महिला के हाथ में मोबाइल है और वो इशारों-इशारों में ये बता भी रही हैं कि अंकल आपकी गंदी करतूत कैमरे में कैद हो रही है, लेकिन ठरकी अंकल इसके बाद भी नहीं रुके और झांकते रहे।
दोष कपड़ों का नहीं... नियत का है
केरल की महिला कंटेंट क्रिएटर ने वीडियो शेयर करते हुए ऐसी नीच हरकतों को भी डिफेंड करने वाले लोगों को भी आड़े हाथों लिया और लिखा, ''अगर तुम मेरी तरफ गलत नजर से देखोगे तो तुम्हारी आंखें बाहर आ जाएगी, मैने ये कहा और बस से उतर गई। मैं ये वीडियो इसलिये पोस्ट कर रही हूं, क्योंकि कुछ लोग कहते हैं कि ड्रेसिंग में दिक्कत है, इस वीडियो में मैं पूरी तरह ढकी हुई हूं और शालीन कपड़े पहने हुए हैं।''
Advertisement
बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @angel_baby0 नाम की यूजर ने शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 42 मिलियन लोग देख चुके हैं। ज्यादातर लोगों ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि दोष कपड़ों का नहीं, इंसान के नियत का है।
इसे भी पढ़ें: Red Fort: लाल किले की सुरक्षा में बड़ी सेंध, सोने और हीरे समेत कीमती पत्थरों से जड़े करोड़ों की कलश की हुई चोरी
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 6 September 2025 at 09:35 IST