अपडेटेड 9 August 2025 at 13:02 IST
जेमी लीवर ने उतारी फ्लाइट के फर्स्ट क्लास पैसेंजर्स की नकल, Video देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी
Viral Video: जेमी लीवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह प्लेन में फर्स्ट क्लास पैसेंजर का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रही हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों वह 'द जैमी लीवर शो' के लिए दुनियाभर में ट्रैवल कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने प्लेन में फर्स्ट क्लास पैसेंजर के बिहेवियर की मिमिक्री कर फैंस को हंसा रही हैं।
जेमी लीवर ने उड़ाया फर्स्ट क्लास पैसेंजर का मजाक
वीडियो में जेमी ऑल-ब्लैक लुक और सिंपल ज्वैलरी में नजर आ रही हैं। वह फर्स्ट क्लास में आराम से बैठी हुई हैं। वहां, वह एक्स्ट्रा स्पेस और लग्जरी सर्विस का लुत्फ उठाते हुए पैसेंजर की हरकतों की हूबहू नकल उतार रही हैं, जैसे इकोनॉमी क्लास से गुजरने वालों पर तिरछी नजर डालना, मुंह बनाना और जर्नी से पहले का अजीब सा कॉन्फीडेंस दिखा रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को जेमी लीवर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने कैप्शन लिखा, 'फर्स्ट क्लास वालों का बिहेवियर' फिर उन्होंने अपने अंदाज में पूछा, 'या क्या मुझे इसे थर्ड क्लास कहना चाहिए?' अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसपर उनके फैंस के काफी रिएक्शन आ रहे हैं।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
जेमी लीवर के वायरल वीडियो पर यूजर्स और उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'वे ऐसा मुंह बनाते हैं, खासकर जब इकोनॉमी क्लास से लोग गुजरते हैं।'
दूसरे ने लिखा, 'मैं अभी 13 घंटे की फर्स्ट क्लास फ्लाइट पर हूं, और यह वीडियो देखकर हंस पड़ा, उम्मीद है मैं ऐसा व्यवहार नहीं करूंगा।'
एक ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'ये लड़की आखिर कर क्या रही है, हाहाहा।' इसी तरह के तमाम कमेंट्स की लाइन लगी हुई है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 9 August 2025 at 13:02 IST