अपडेटेड 22 August 2025 at 19:30 IST

Viral Video: नन्हीं सी छिपकली हाथ में आते ही क्यूट बेबी खिलखिला उठी... VIDEO देख नेटिजंस बोले- दुनिया की पहली लड़की जो...

Viral Video: हम अक्सर छिपकली को देखकर डर जाते हैं और चिल्लाने लग जाते हैं। लेकिन वहीं एक 4 साल की बच्ची ने जो किया । वह देखकर आप भी शॉक रह जाएंगी। ये क्यूट वायरल वीडियो आप भी देखें।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक प्यारा और मजेदार वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे आप भी देखेंगे तो क्या पता आप भी शॉक रह जाएंगे। इस वीडियों में एक पिता ने अपनी नन्ही सी बेटी को छिपकली थमा देता है। इसके बाद जो कुछ होता है, वह देखने लायक है।

इस वीडियो में एक बच्ची अपने पिता के साथ खेलती नजर आती है। तभी उसके पिता मजाक-मजाक में उसके हाथ में एक छिपकली की बच्ची को रख देते हैं। अब आप सोचेंगे कि बच्ची डर जाएगी, रोने लगेगी या छिपकली को फेंक देगी। 

लेकिन यहां कुछ बिल्कुल उल्टा हो जाता है। बच्ची बिना किसी डर के छिपकली को हाथ में थामे रहती है और उसे बड़े आराम से निहारती है। उसकी मासूमियत और निडरता देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। वीडियो में बच्ची की आंखों में डर नहीं, बल्कि एक प्यारी सी मुस्कान और मासुमियत है।

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। हजारों लोग इस वीडियो पर कमेंट कर बच्ची की हिम्मत और मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं। कई यूज़र्स का कहना है कि ‘बच्चे सिखाते हैं कि डर हमें सिखाया जाता है, वह हमारे अंदर जन्म से नहीं होता है’

Advertisement

ये वीडियो क्यों हो रहा है इतना वायरल

इस वायरल वीडियो में सभी लोग बच्ची की प्यारी से मुस्कान और मासुमियत को देख रहे हैं। इतना ही नहीं, इस वीडियो में बेटी और पिता के बॉन्डिंग को भी दिखाया है कि वह बच्ची अपने पिता पर कैसे भरोसा करके उस छिपकली की बच्ची को हाथ में बिना डरे ले लेती है।

 वहीं आमतौर पर इंटरनेट पर हर दिन छिपकली को लेकर डरने वाले वीडियो ही वायरल होते हैं, लेकिन यह एक ऐसी वीडियो को जो लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Republic Bharat Samvad 2025: रुद्राक्ष दवा की तरह काम करता है, इसके धारण करने से क्या-क्या लाभ होता है? डॉ तनय सीठा ने बताया

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 22 August 2025 at 19:30 IST