अपडेटेड 3 December 2025 at 13:32 IST

VIRAL: 'बाहर से जितनी आसान दिखती है, असल में...', वाकई IAS अधिकारी की बीवी की होती है लग्जरी लाइफ? महिला ने बताया सच

Viral News: सोशल मीडिया पर एक IAS अधिकारी का वीडियो इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है, जिसमें उन्होंने बताया कि जितनी लोगों को उनकी जिंदगी आसान दिखती है, उतनी होती नहीं है। उन्होंने IAS की पत्नी होने के स्ट्रग्ल बताए। वीडियो पर लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
viral video
viral video | Image: Instagram

Viral Video: आमतौर पर जब कोई सुनता है कि कोई महिला IAS अधिकारी की पत्नी है, तो यही सोचता है कि वो कितनी लग्जरी लाइफ जीती हो। अब एक महिला ने इसके पीछे का सच बताया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोर रहा हैं। वीडियो में महिला खुद को एक IAS पत्नी बताती है और अपना एक्सपीरियंस शेयर करती नजर आती हैं। महिला की वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और लोगों के इस पर अलग-अलग रिएक्शंस देखने मिल रहे हैं।

वीडियो में महिला को IAS की पत्नी होने का अपना अनुभव खुले तौर पर साझा करते देखा जा सकता है। वो कहती हैं कि हमारी लाइफ बाहर से जितनी आसान दिखती है, असल में उतनी होती नहीं है। 

'हमारी भी लाइफ में स्ट्रग्ल हैं'

इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को hello_chandrikaa नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो में महिला कहती हैं, "नमस्कार, आज मैं आपको आप ही के सवालों का जवाब देने आई हूं। तुम तो IAS ऑफिसर की बीवी हो, पहले से ही Privileged हो, फिर वीडियो क्यों बनाती हो? हां, मेरे पास फायदे बहुत हैं... अकेले खाना खाने का फायदा, अकेले रहने का फायदा... हर दिन इंतजार करने का फायदा कि जनाब कब घर आएंगे और कब हम साथ बैठकर खाना खाएंगे।"

‘ऑफिस उनका एड्रेस है और घर…’

वीडियो में आगे वो कहती हैं, "मुझे लोगों को समझाना पड़ता है कि सर नहीं आ सकते, क्योंकि सर ड्यूटी पर हैं वो बिजी हैं। हां, हमारी भी लाइफ में स्ट्रग्ल हैं। लोग मुझे बोलते हैं कि आप तो बहुत लकी हो कि सर आपके साथ रहते हैं। मैं सर के साथ रहते हूं, लेकिन वो हमेशा फोन पर रहते हैं। कभी कभी तो लगता है कि उनका एड्रेस बदल गया है। वो ऑफिस उनका एड्रेस है और घर बस विजिटिंग प्लेस है। तो लाइफ इतनी भी सिंपल नहीं और आसान नहीं होती।"

Advertisement

महिला ने कहा कि मैं उनकी ड्यूटी और काम को समझती हूं और चुपचाप इन चीजों को स्वीकार करती हूं। घर पर बैठे रहने और टीवी देखने से अच्छा वो अपना समय यहां लगाती हैं और कुछ 'अपने लिए' करते हुए कंटेंट बनाती हैं।

सोशल मीडिया पर IAS अफसर की पत्नी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अबतक डेढ़ मिलियन के आसपास व्यूज मिल चुके हैं। वहीं लोगों की इस पर अलग-अलग राय भी देखने मिलती हैं।

Advertisement

लोगों ने रखी अपनी-अपनी राय

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "एक सिविल सर्वेंट के तौर पर, अकेले खाना, अकेले रहना कोई मुश्किल काम नहीं है। शायद अपने पति के साथ जमीनी स्तर पर जाकर पता चले कि असली मुश्किल क्या होती है।" दूसरे ने कहा, "मैं एक IPS ऑफिसर की बेटी हूं और मुझे पता है कि यह कितना मुश्किल है, लेकिन अब मैं एक IT प्रोफेशनल के तौर पर भी काम कर रही हूं। मुझे पता है कि इस फील्ड में जिंदगी कितनी मुश्किल है। शॉर्ट में, हर जॉब के अपने फायदे और चैलेंज होते हैं।" वीडियो पर लोगों के ऐसे ही रिएक्शंस आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'बिहार का हीरो...', जब शादी में चिराग पासवान ने अपनी ही फिल्म के गाने पर लगाए ठुमके, VIDEO हो गया VIRAL
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 3 December 2025 at 13:02 IST