अपडेटेड 4 April 2023 at 12:37 IST

Viral Video: जमीन पर बैठकर IAS Saumya Pandey ने बुजुर्ग की सुनी फरियाद, सोशल मीडिया पर मिल रही वाहवाही

Kanpur Dehat में तैनात IAS ऑफिसर सौम्या पाण्डेय की ऐसी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसे देखकर यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

Follow : Google News Icon  
IAS Saumya Pandey CDO Kanpur Dehat
IAS Saumya Pandey CDO Kanpur Dehat | Image: self

IAS Saumya Pandey CDO Kanpur Dehat: भारत में हर साल लाखों लोग IAS ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं लेकिन कुछ लोग ही इस सपने को हकीकत में बदलने में कामयाब हो पाते हैं उनमें से भी एक दो ही है जो लोगों के बीच अपने काम को लेकर चर्चा में आते हैं। उन्हीं कुछ में से एक हैं सौम्या पाण्डेय जो इन दिनों अपने काम के चलते सुर्खियों में बनी हुईं हैं

कानपुर देहात में तैनात IAS ऑफिसर सौम्या पाण्डेय की ऐसी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसे देखकर यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

एक आम इंसान के लिए जमीन पर बैठीं IAS ऑफिसर 

दरअसल, सौम्या पाण्डेय की वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि वे एक बुजुर्ग से जमीन पर बैठकर बात करती नजर आ रही हैं। एक आम इंसान और बुजुर्ग की फरियाद सुनने के लिए एक IAS ऑफिसर Saumya Pandey का यूं जमीन पर बैठ जाना लोगों की नजरों में काबिलेतारीफ है। कानपुर देहात की सीडीओ सौम्या पांडे की इस दयालु तरीके के लिए सोशल मीडिया पर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।

दिव्यांग बुजुर्ग की हर संभव मदद का दिया आश्वासन

IAS ऑफिसर Saumya Pandey की Social Media पर वायरल हो रही फोटोज को मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। ट्वीट में लिखा है, 'मुख्य विकास अधिकारी @saumyapandey999 ने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लेने पहुंचे अमरौधा नगर पंचायत निवासी दिव्यांग वृद्ध धनीराम का दर्द सुना एवं हर संभव मदद किए जाने हेतु दिव्यांगजन अधिकारी को निर्देश दिए ताकि वृद्ध जन को सरकार की योजनाओं का समस्त लाभ मिल सके।'

Advertisement

'नौकरशाही में VIP कल्चर' से ऊपर उठकर

ट्विटर पर Saumya Pandey की तस्वीरें पोस्ट किए जाने के बाद लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ आईएएस अधिकारी के 'जमीन से जुड़े' व्यवहार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। नेटिज़न्स ने इसे नौकरशाही में VIP कल्चर से ऊपर उठने के लिए भी कहा। एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, "इतने लंबे समय के बाद ऐसी डाउन टू अर्थ तस्वीरें देखकर अच्छा लग रहा है.. समाज के लिए यह प्रेरणादायक काम करते रहें।" ऐसे कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी।

यह भी पढ़ें... बाबा के जुगाड़ से धूप में मिलेगी पंखे की हवा, Amitabh Bachchan हुए मुरीद, शेयर किया Video

Advertisement

सरकारी योजना के लाभ के लिए महीनों से काट रहे थे चक्कर

जानकारी के मुताबिक सौम्या पाण्डेय जिस बुजुर्ग के साथ नजर आ रही हैं वो अमरौधा नगर पंचायत के रहने वाले हैं। बता दें दिव्यांग धनीराम पैरो से विकलांग है और वह चल नहीं पाते हैं। ऐसे में वह अक्सर सरकारी योजना का फायदा लेने के लिए समाज कल्याण विभाग का कई दिनों से चक्कर लगा रहे थे। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल लेने के लिए आवेदन किया था। 31 मार्च को एक बार फिर वह समाज कल्याण विभाग से निराश होकर लौट रहे थे, जब उनपर सौम्या पांडे की नजर गई। सौम्या पांडे ने बुजुर्ग को देखते ही उनकी मदद की।

यह भी पढ़ें... कम कपड़ों से रातों रात चर्चा में आई लड़की कौन? Delhi Metro ने माना अभद्रता, करेंगे कार्रवाई

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 4 April 2023 at 12:30 IST