अपडेटेड 24 July 2025 at 19:48 IST
17 सालों में जेठालाल से सुंदर ने कितने पैसे दिए उधार? फैन ने कर डाला पूरा हिसाब-किताब, रकम जानकर चौंके फैंस; VIDEO
Taarak Mehta ka ooltah chasmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल ने सुंदर को अब तक कितने पैसे उधार दिए हैं? एक फैन इसका पूरा हिसाब-किताब लगाता नजर आया। पूरी रकम जान फैंस को शॉक लगा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

TMKOC Jethalal- Sundar Viral News: सब टीवी पर आने वाला कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 17 सालों से लोगों को एंटरटेन करता आ रहा है। सीरियल देखने वाले लोग जानते होंगे कि किस तरह शुरुआत से ही जेठालाल के साले सुंदर ने उनकी नाक में दम कर रखा है। सुंदर समय-समय पर अलग-अलग बहानों से अपनी जीजाजी से पैसे ऐंठता आया है। लेकिन क्या कोई TMKOC लवर ये बता सकता है शुरू से अबतक 17 सालों में सुंदर से जेठालाल से कुल कितने पैसे लिए हैं? एक फैन तो इसका भी कैलकुलेशन कर डाला।
जी हां, सोशल मीडिया पर तारक मेहता के एक फैन का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो जेठालाल के सुंदर को दिए पैसों का पूरा हिसाब-किताब करता नजर आ रहा है। शख्स से एक-एक एपिसोड में दिए पैसों की गिनती की और अंत में पूरा कैलकुलेशन बताया।
फैन ने किया पूरा कैलकुलेशन
इंस्टाग्राम पर वीडियो आकाश नाम के एक यूजर ने जेठालाल की सुंदर को दी गई उधारी का हिसाब लिया। वीडियो की शुरुआत में शख्स कहता है, "आज मैं पता करने वाला हूं जेठालाल ने सुंदर को कितने पैसे उधार में दिए।" इसके बाद वो सीरियल में सुंदर की एंट्री से लेकर अब तक जेठालाल की ओर से उसे दिए पैसों का कैलकुलेशन करता है।
शख्स वीडियो में दिखाता है कि सुंदर ने टैक्सी-बाड़े से लेकर फ्लाइट टिकट और मोबाइल फोन के बहाने काफी पैसे ऐंठे, जो कभी वापस नहीं दिए। यूजर ने एक-एक एपिसोड का बारीकी से हिसाब-किताब लगाया। अंत में वीडियो में उसने बताया टोटल अमाउंट कुल 10 लाख 92 हजार से भी ज्यादा हुआ।
Advertisement
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, "जेठालाल-सुंदर का हिसाब।" वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोग इस पर अलग-अलग से रिएक्ट करते भी नजर आए।
लोगों के आए मजेदार रिएक्शंस
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "इसने TMKOC में मास्टर डिग्री की है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "भाई क्या रिसर्च है। शानदार।" अन्य शख्स ने कमेंट किया, "इतना हिसाब तो जेठालाल ने खुद नहीं रखा होगा।" एक और यूजर ने कहा, "कोई इतना बेरोजगार कैसे हो सकता है?"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 July 2025 at 19:48 IST