अपडेटेड 5 February 2025 at 17:46 IST
Mahakumbh से चर्चा में आई 'साध्वी' हर्षा रिछारिया ने अपनी फेक ID पर जताई नाराजगी, कहा- ऐसे लोगों को जेल भेजकर...
हर्षा ने कहा कि मेरा सिर्फ एक अकाउंट है host_harsha और इस अकाउंट पर मैं यह वीडियो डाल रही हूं, इसके अलावा किसी भी अकाउंट या किसी भी आईडी को मैं नहीं जानती हूं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Harsha Richhariya: महाकुंभ में 'सबसे सुंदर साध्वी' के नाम से वायरल हुईं हर्षा रिछारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। महाकुंभ में हर्षा अपनी एंट्री के साथ ही लगातार सुर्खियों में रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें 'सबसे सुंदर साध्वी' के खिताब दे दिया। हालांकि हर्षा इस बार एक वीडियो के साथ सामने आईं है, जिसमें वो उनके नाम से बनाए गए फेक अकाउंट्स के बारे में लोगों को जागरूक कर रहीं हैं और ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दे रही हैं।
हर्षा ने कहा कि अगर कोई उनके नाम से पैसे मांगे तो तुरंत उसका स्क्रीन शॉट लेकर उन्हें भेंजे, जिसके आप भी सुरक्षित रहेंगे और ऐसे फर्जी लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया जा सके।
हर्षा के नाम से फेक अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी
हर्षा रिछारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो कह रही हैं, मुझे हर्षा रिछारिया नाम से आप सभी जानते हैं लेकिन अब सबसे बड़ी बात यह है कि मेरे नाम से फेसबुक और ट्विटर पर हजारों की संख्या में फेक अकाउंट्स बन चुके हैं, जब तक यह फेक अकाउंट से तब तक मुझे कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन अब बात थोड़ी ज्यादा बढ़ चुकी है। क्योंकि अब इन फेक अकाउंट के द्वारा अब इन फर्जी आईडी के द्वारा लोगों से पैसों की डिमांड की जा रही है। जिसमें मेरा कहीं से कहीं तक कोई लेना-देना नहीं है।
Advertisement
धोखेबाजों के खिलाफ एक्शन लेंगी हर्षा
हर्षा ने कहा कि मेरा सिर्फ एक अकाउंट है host_harsha और इस अकाउंट पर मैं यह वीडियो डाल रही हूं, इसके अलावा किसी भी अकाउंट या किसी भी आईडी को मैं नहीं जानती हूं। अगर आपके पास कोई मैसेज आता है, कोई भी क्यूआर कोड आता है या कोई भी डोनेशन के लिए बोलता है आप उन्हें प्लीज रिपोर्ट कीजिए, उनके स्क्रीनशॉट आप मुझे भेजिए ताकि मैं सब का कलेक्ट करके साइबर सेल आईटी सेल में कंप्लेंट कर सकूं। हर हर महादेव, जय श्री राम।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 5 February 2025 at 17:46 IST