अपडेटेड 15 September 2024 at 12:36 IST
बिन बाराती, घोड़ी पर बैठे अकेले दुल्हन लेने निकला दूल्हा... अजब शादी का गजब VIDEO हो गया VIRAL
इन दिनों एक बारात का वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा तो घोड़ी पर बैठा नजर आ रहा है लेकिन उसके आस-पास बिल्कुल सन्नाटा छाया हुआ है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: सोशल मीडिया पर स्क्रॉलिंग करते हुए हम हर रोज ढेरों वीडियोज देखते हैं, जिसमें से कुछ दिन बना देती हैं तो कुछ शॉक्ड कर देती हैं। इन दिनों एक बारात का वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा तो घोड़ी पर बैठा नजर आ रहा है लेकिन उसके आस-पास बिल्कुल सन्नाटा छाया हुआ है। ऐसा क्यों आईए बताते हैं...
वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि अंधेरी सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहां से गिनी चुनी गाड़ियां गुजर रही है। इसी दौरान बैंड बाजे के साथ घोड़ी पर दूल्हे की एंट्री होती है। हालांकि दूल्हे की बारात का अजीबोगरीब नजारा देखने वाले लोग हैरान रह जाते हैं। दरअसल, होता यूं है कि दूल्हा तो घोड़ी पर सज-धजकर निकला, लेकिन उसके साथ कहीं दूर-दूर तक भी नजर नहीं आती। क्लिप में और ध्यान दिया जाए तो एक-दो लोग ही घोड़ी के आगे चल रहे हैं, वो भी बैंड बाजे वाले निकले। इस से मालूम पड़ता है कि दूल्हे के साथ बारात में परिवार, रिश्तेदार या पड़ोसी शामिल ही नहीं हुए। इस क्लिप को देखने के बाद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
यूजर्स दे रहे मजेदार रिएक्शंस
इस हैरान कर देने वाले क्लिप को @aditiwari9111 नाम के एक्स (पू्व में ट्विटर) हैंडल से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है- 'मेरी मां के अनुसार- अगर मैं किसी की शादी में नहीं जाऊंगी तो कोई मेरी शादी में भी नहीं आएगा।' करीब 28 सेकंड के इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 620 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स बढ़-चढ़कर मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं। एक ने कहा- 'वाह! बहुत निराशाजनक दृश्य। बेचारा लड़का।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'ओह यह तो बहुत बुरा हुआ समाज के बीच रहना चाहिए था' एक और यूजर ने लिखा- 'ओह भाई के तो घर वाले ही नहीं आए।' वहीं अन्य यूजर्स ने कैप्शन को खुद की मां से जोड़ते हुए कहा कि मेरी मम्मी भी यही कहती हैं।
आमतौर पर देखा जाता है कि बारात बड़े ही धूमधाम से निकाली जाती है। इसमें परिवार, रिश्तेदार और पड़ोसी भी शामिल होते हैं। नाच-गाने के साथ इस पल को यादगार बनाया जाता है और कैमरे में कैप्चर कर लिया जाता है। फिलहाल इस क्लिप को इंटरनेट पर खूब सर्कुलेट किया जा रहा है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 September 2024 at 12:36 IST