अपडेटेड 6 December 2025 at 12:15 IST
VIRAL: शादी में जब दूल्हे ने लिया 8वां वचन, दुल्हन के सामने रखी ऐसी डिमांड, सुन लोटपोट हो गए सभी; VIDEO
Wedding Viral Video: वायरल वीडियो में दूल्हे को शादी की रस्म को ट्विस्ट देते हुए 8वां वचन मांगते देखा जा सकता है। वो दुल्हन के सामने ऐसी चीज की डिमांड करता है, जिसे सुन हर कोई लोटपोट हो जाता है। इंटरनेट यूजर्स भी वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: शादी में धूम-धड़ाके के बीच अक्सर कुछ न कुछ ऐसा हो जाता है, जो हर किसी को लोटपोट कर देता है। इंटरनेट पर ऐसे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब दिल्ली की शादी का चर्चाओं में बना हुआ है, जिसमें अपनी शादी में दूल्हा ऐसा 8वां वचन लेता है, जिसे सुनकर दुल्हन समेत वहां मौजूद मेहमानों की हंसी छूट जाती है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स भी कह रहे हैं कि ये तो बहुत भारी वचन हो गया।
पारंपरिक हिंदू विवाह में सात वचन शामिल होते हैं, लेकिन इस शादी में रस्म को ट्विस्ट देते हुए दूल्हे ने 8वां वचन की भी डिमांड रखती है। उसने इस वचन में ऐसी चीज मांगी, जिससे हर कोई लोटपोट हो गया। इस अनोखे वचन ने शादी के माहौल में अलग रंग भर दिया।
दूल्हे ने लिया 8वां वचन
वीडियो में देखने मिल रहा है कि शादी की रस्में चल रही हैं। दूल्हा और दुल्हन बैठे हुए हैं और पीछे मेहमान खड़े हैं। इस बीच दूल्हा हाथ में माइक लिए पहले कहते हैं, "ठीक से स्वीकार है बुलवा लेना, बाद में मना न कर दें।" तब पीछे से कोई कहता है कि रिकॉर्ड हो रहा है सबकुछ। फिर दूल्हा अपनी डिमांग सबके सामने रखता है।
दुल्हन की छूटी हंसी, मेहमानों ने लगाए ठहाके
इस वीडियो में आगे दूल्हे कहता है, "आज से कमरे में एसी का टेंपरेचर मैं सेट करूंगा।" ये सुन वहां मौजूद हर कोई लोटपोट हो जाता है। दूल्हे की इस डिमांड से दुल्हन के चेहरे पर भी मुस्कान आ जाती है। इसके बाद दुल्हन ने हंसते हुए कहा, "स्वीकार है।"
Advertisement
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को shaadireelz अकाउंट से शेयर किया गया। इसके कैप्शन में लिखा है, "8वां बचन जोड़ा गया, वो वचन जिसके लिए हम सब तैयार नहीं थे। मयंक ने एक वचन दिया और दिया को मानना पड़ा।" सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे एक मिलियन से ऊपर व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों के इस पर फनी रिएक्शंस भी आए।
VIRAL VIDEO पर लोगों ने आए मजेदार रिएक्शंस
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "लेकिन कितना सेट करना है वो पत्नी तय करेगी।" दूसरे ने कहा, "बहुत भारी वचन हो गया।" एक और यूजर ने कहा, "दुल्हन मन में सोच रही होगी कि कितना टाइम एसी चलेगा, ये हम तय करेंगे।"
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 12:15 IST