sb.scorecardresearch

Published 14:29 IST, September 20th 2024

'इतना फोड़ूंगी न...' Delhi Metro में फिर भिड़ीं लड़कियां, नोचे बाल-जड़े थप्पड़ और... VIDEO वायरल

Delhi Metro Ladai Ka Video: मेट्रो के अंदर से दो महिलाओं का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बुरी तरह से बाल नोचकर कुत्ते बिल्लियों की तरह लड़ रही हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share

Delhi Metro Ladai Ka Video: दिल्ली मेट्रो में लड़ाई-झगड़ा अब आम हो गया है। नौजवानों, बुजुर्गों से लेकर महिलाओं तक... सभी किसी न किसी बात को लेकर भिड़ जाते हैं। इसी कड़ी में मेट्रो के अंदर से दो महिलाओं का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें दोनों बुरी तरह से बाल नोचकर एक-दूसरे से कुत्ते बिल्लियों की तरह लड़ रही हैं।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो गई। संभवत: सीट को लेकर बहस हुई होगी। लड़कियां एक-दूसरे पर जोर-जोर से चिल्लाती हुई भी नजर आ रही हैं। फिर दोनों बारी-बारी एक दूसरे के साथ हाथापाई भी करने लगती है। जब इससे भी मन नहीं भरता तो दोनों लात का इस्तेमाल करने पर भी उतारू हो जाती हैं। लड़कियां आपस में इतनी बुरी तरह भी लड़ सकती हैं इसे देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे।

'मैं कौन हूं तुझे पता है? इतना फोड़ूंगी न...'

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की सीट पर बैठी है जबकि दूसरी भीड़ में खड़ी है। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर पहले ही कहासुनी देखी जा सकती है। मेट्रो कोच में खड़ी लड़की बैठी से कह रही है कि कौन आएगा उसे बुला। इस दौरान वह बैठी दूसरी महिला का हाथ झटक देती है। इस पर गुस्साई महिला आग बबूला हो जाती है और उठकर लड़की को जोरदार थप्पड़ मार देती है। इसके बाद ब्लैक टॉप वाली लड़की कहती है कि' मैंने अगर अपना हाथ छोड़ दिया ना तो तेरा जेल भी जाने का बारी आ जाएगा। फिर वो धमकाते हुए कहती है कि मैं कौन हूं तुझे पता है? इतना फोड़ूंगी न...' इस दौरान सफेद टॉप वाली लड़की लगातार सवाल उठा रही होती है कि 'मुझे छूने की तेरी हिम्मत कैसे हुई।' इसी दौरान ब्लैक टॉप वाली है कहती है- 'अभी दूंगी तो तू रूकेगी नहीं यहां।' हाथापाई के बीच ब्लैक टॉप वाली कहती है कि 'मैं एक सिंगर हूं।' कुछ ही मिनटों में वह अपना फोन निकालकर कहती है कि 'मैं अभी बुला रही हूं और तुझे अरेस्ट करवाऊंगी।'

वायरल वीडियो पर लोग ले रहे मजे

इस पूरे लड़ाई-झगड़े के दौरान मेट्रो में मौजूद अन्य यात्री भी तमाशबीन बने रहे। शुरुआत में एक-दो लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने भी अपना-अपना रास्ता नाप लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है। फिलहाल इस क्लिप के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि इस पर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। खैर, इस मामले पर आपकी क्या राय है, कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें: Delhi Metro में मामूली सी बात पर भिड़े दो बुजुर्ग, फिर जो हुआ... वीडियो देख आप भी पकड़ लेंगे सिर
 

Updated 14:33 IST, September 20th 2024