अपडेटेड 13 October 2025 at 20:19 IST
VIRAL VIDEO: भारत-वेस्टइंडीज मैच में उधर पिच पर बरस रहे थे चौके-छक्के... इधर दर्शक दीर्घा में खूबसूरत लड़की खेल रही थी दूसरा मैच
IND vs WI Viral Video: आज नई दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 293/4 था। तब रोस्टन चेज और टेविन इमलाच क्रीज पर थे। तभी यह घटना लाइव घटी है। कैमरे में रिकॉर्ड हुई इस घटना में आप देख सकते हैं कि स्टैंड में एक लड़की अपने बगल में बैठे एक लड़के को बार-बार थप्पड़ मार रही है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Show Quick Read
IND vs WI Viral Video: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली (दिल्ली टेस्ट) में खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले का चौथा दिन था। शुक्रवार से शुरू हुए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मैच को देखने के लिए काफी सारे दर्शक और फैंस भी आ रहे हैं।
इस बीच दर्शक दीर्घा यानी स्टेडियम में मैच को देखने के लिए बैठे दर्शकों के बीच एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी लोगों का ध्यान कुछ देर के लिए अपनी ओर खींच लिया। ऐसा लग रहा है कि जैसे एक ओर जहां भारत-वेस्टइंडीज मैच में पिच पर चौके-छक्के बरस रहे थे तो वहीं दूसरी ओर दर्शक दीर्घा में खूबसूरत लड़की कुछ और ही खेल रही थी। लड़की की ये हरकत मैच को कवर करने के लिए लगे कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
लड़की ने लड़के को बार-बार मारा थप्पड़
दरअसल, आज नई दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 293/4 था। तब रोस्टन चेज और टेविन इमलाच क्रीज पर थे। तभी यह घटना लाइव घटी है। कैमरे में रिकॉर्ड हुई इस घटना में आप देख सकते हैं कि स्टैंड में एक लड़की अपने बगल में बैठे एक लड़के को बार-बार थप्पड़ मार रही है। बाद में, वह उससे बात करते हुए और हंसते हुए उसकी गर्दन भी पकड़ लेती है।
लड़की जहां चश्मा लगाई हुई है वहीं, लड़का सिर पर कैप पहना हुआ है। लड़की थप्पड़ मारने के बाद लड़के की गर्दन में हाथ लगाकर मैदान में हो रहे मैच की ओर इशारा करती हुई दिखती है। वीडियो को देखने पर पता चल रहा है कि लड़का और लड़की पहले से एक-दूसरे को जानते हैं और शायद मजाक में एक-दूसरे के साथ इस घटना को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, वीडियो में हुई इस घटना की वास्तविक सच्चाई को लेकर किसी भी प्रकार का कोई दावा नहीं किया गया है।
Advertisement
भारत को जीत के लिए चाहिए 58 रन
आज चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान कुल 63 रन बनाए। कल आखिरी दिन है। भारत को जीत के लिए मात्र 58 रन बनाने हैं। आज यशस्वी जायसवाल मात्र 8 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें उनके 2 चौके ही शामिल हैं। वहीं, क्रीज पर केएल राहुल 25 रन और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर टिके हुए हैं।
मालूम हो कि भारत ने पहली पारी में 518 रनों के विशाल स्कोर बनाया था और वेस्टइंडीज टीम को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 248 रन बनाए। वहीं, भारत ने जब फॉलोआन दिया तो इस टीम ने अपनी दूसरी पारी में 390 रनों का शानदार खेल खेला। हालांकि, भारत ने पहली पारी में ही 518 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था जिससे वेस्टइंडीज के इतने स्कोर की बड़ी मेहनत भी भारत के सामने काफी छोटी लगने लगी। इस टीम ने भारत को जीत के लिए कुल 121 रनों का टारगेट दिया था।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 13 October 2025 at 20:19 IST