अपडेटेड 4 October 2025 at 22:09 IST

'तू मेरा नहीं हुआ ना रे बिट्टू...', ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा, तो टूटा लड़की का दिल, Video में रोते हुए बयां किया दर्द

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में लड़की रो-रोकर अपने दिल का दर्द बयां करती नजर आ रही है। वो कह रही है, "ए बिट्टू, कैसा लग रहा है किसी को अकेले छोड़कर चले जाना?"

Follow : Google News Icon  
girl made video after heart break
दिल टूटने के बाद लड़की ने बनाया वीडियो | Image: AI

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की प्यार में धोखा खाने के बाद अपना दर्द बयां करती नजर आर रही है। लड़की को जब उसके ब्वॉयफ्रेंड ने धोखा दे दिया तो कुछ समझ नहीं आया। उसने अपनी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अब इस पर यूजर कई तरह की कमेंट कर रहे हैं।

एक लड़की प्यार में धोखा खाने के बाद बूरी तरह टूट गई। इसके बाद उसने जो किया वो इन दिनों सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही है। लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के नाम लेते हुए वीडियो बनाया है और रोते हुए यह कहती नजर आ रही है कि उसने उसके लिए क्या कुछ नहीं किया फिर भी उसे प्यार में धोखा मिला। सोशल मीडिया पर वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बिट्टू गेम खेल गया।'

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में लड़की रो-रोकर अपने दिल का दर्द बयां करती नजर आ रही है। वो कह रही है, "ए बिट्टू, कैसा लग रहा है किसी को अकेले छोड़कर चले जाना? हम मरेंगे नहीं, हम मरने वाली लड़की नहीं हैं। हम बहुत जिद्दी हैं अंदर से। जितना तुमने रुलाया है न, उतना तुम एक दिन रोओगे। तुम्हारे लिए हमने क्या-क्या नहीं किया, बिट्टू। फिर भी तुम मेरे नहीं हुए। जब तुम मेरे नहीं हुए, तो सच बता रहे हैं, दुनिया में कितनी भी लड़कियां रहेगी ना, तुम किसी के नहीं होने वाले। तुमने हमको बहुत अच्छे तरीके से बर्बाद किया रे।"

लड़की के हिम्मत हो रही है तारीफ

लड़की के इन शब्दों में उसका प्यार और गहरा दर्द झलक रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कई यूजर्स ने लड़की के साहस की तारीफ की है, जो उसने अपने दर्द को खुलकर सबके सामने बताने की हिम्मत की। वहीं, कई यूजर्स लड़कों को सजा देने की बात कह रहे हैं तो  कुछ लोगों ने रिलेशनशिप में विश्वास और ईमानदारी पर जोर दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: किसी के पैर कटे, किसी का... फर्रुखाबाद की लाइब्रेरी में कैसे हुआ विस्फोट

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 October 2025 at 22:09 IST