अपडेटेड 5 December 2025 at 12:55 IST

VIRAL: 'मर गया रील का कीड़ा...', VIDEO के चक्कर में धड़ाम से गिरी 'दीदी', हुई भारी फजीहत, लोग जमकर ले रहे मजे

Viral News: वायरल वीडियो में एक लड़की गीले फर्श पर खड़ी होकर वीडियो बना रही होती है। वो जैसे ही घूमती है, उसका पैर धड़ाम से फिसल जाता है। वायरल वीडियो पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
viral video
रील का उतर गया भूत | Image: X

Viral Video: सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस बहुत से लोगों का शौक होता है। क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग... आजकल हर कोई अपने फोन का कैमरा खोल कही भी वीडियो बनाना शुरू कर देता है और उसमें से कुछ वीडियो वायरल भी होती हैं। हालांकि ऐसा करना कुछ लोगों को भारी भी पड़ जाता है। सोशल मीडिया पर एक महिला का ऐसा ही वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रील के चक्कर में वो अपनी ही फजीहत करा बैठती हैं। वायरल वीडियो देख लोग कमेंट कर रहे हैं कि दीदी का रील का भूत उतर गया।

वीडियो में एक लड़की रील बनाने की कोशिश करती दिख रही है। वो वीडियो बनाना शुरू ही करती है कि अगले ही पल कुछ ऐसा होता है जिससे पूरा सीन बदल जाता है। लोग वीडियो पर जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं।

गीले फर्श पर रील बना रही थी लड़की

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने मिल रहा है कि एक लड़की गीले फर्श पर खड़ी होकर रील बना रही होती है। बैकग्राउंड में 'क्या खूब लगती हो...' गाना बज रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नीचे फर्श पर काफी पानी पड़ा था। लड़की जब वीडियो बनाने के लिए फ्लेक्स करते हुए घूमती है तभी उसका पैर फिसल जाता है और वो धड़ाम से फर्श पर गिर पड़ता है। उसका मुंह फर्श पर बहुत जोर से लगता है।

अगले ही पल पकड़ लिया सिर

इसके बाद वीडियो में आगे लड़की को सिर पर पट्टी बांधे कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है। वो सिर पकड़े नजर आ रही है।

Advertisement

वायरल वीडियो को X पर @virjust18 अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मर गया रील का कीड़ा, नीचे दबकर।" सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं।

लोगों के आए ऐसे रिएक्शंस

वीडियो पर कमेंट करते हुुए एक यूजर ने लिखा, "अब ये कीड़ा दोबारा उत्पन्न नहीं होगा।" दूसरे ने कहा, "भाई चोट बहुत लगी होगी मोहतरमा को... सब कोई पैसा कमाना चाह रहा है पर l" अन्य यूजर ने कहा, "रील अभी बनी है सच में।"

Advertisement

यह भी पढे़ं: 'अभी मैं बूढ़ा नहीं हुआ, खूब कमा लूंगा, तू...' रात 2 बजे बेटी ने रोते-रोते मिलाया फोन तो पिता ने यूं किया मोटिवेट, रुला देगा VIDEO
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 5 December 2025 at 12:55 IST