अपडेटेड 9 June 2025 at 10:02 IST
एक या आधा किलोमीटर नहीं... सिर्फ 180 मीटर की दूरी के लिए लड़की ने बुला लिया OLA, 19 रुपये आया किराया; वजह जान नहीं रुकेगी हंसी
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की ने एक अजीबोगरीब वजह के चलते ओला बुला ली।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Viral Video: अक्सर कहीं आने जाने या फिर जल्दी पहुंचने के लिए लोग मिनटों में कैब या बाइक बुक करके अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं। लेकिन इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की ने महज 180 मीटर की दूरी तय करने के लिए बाइक बुक की। इसके पीछे का कारण जान आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
दरअसल, लड़की ने बाइक एक किलोमीटर या आधा किलोमीटर नहीं, बल्कि सिर्फ एक गली से दूसरी गली तक जाने के लिए बुक की। ऐसा इसलिए क्योंकि अगली में कुत्ते थे। कुत्ते के डर से उसने एक तरकीब निकाली और अपना फोन निकालकर झट से बाइक बुक कर दी। अब इस पूरे वाकया का मजेदार वीडियो भी बनाया गया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सिर्फ 180 मीटर देख ड्राइवर हुआ कंफ्यूज
वीडियो में देखा गया कि लड़की ने सिर्फ 180 मीटर की दूरी तय करने के लिए ओला बाइक बुक की। जब बाइक ड्राइवर के पास लोकेशन पहुंची तो वो कंफ्यूज हो गया। हालांकि ड्यूटी है तो वो उसे निभाने लड़की के पास पहुंचा। लड़की के पास पहुंचकर ड्राइवर ने कंफ्यूजन के साथ पूछा कि ये कैसी लोकेशन है। आपने लोकेशन सही डाली है? इसके जवाब में लड़की कहती है कि हां भैया लोकेशन एकदम सही है। मैं यहां रोड क्रॉस करती हूं क्योंकि आगे गली में कुत्ते रहते हैं। इस पर मुस्कुराते हुए बाइक ड्राइवर कहता है अच्छा इसलिए... ठीक है बैठिए। वो चौंकते हुए बोलता है ओह भाई, 180 मीटर की राइड आई है ओला पर। वाह यार गजब। मैडम बता रही हैं कि आगे गली में कुत्ते रहते हैं तो उन्होंने 180 मीटर की राइड बुक की है। बहुत बढ़िया। चलते हैं कोई नहीं, फटाफट से ड्रॉप करते हैं। इसके बाद उसे झटपट ड्रॉप कर देता है।
पूरे वाक्या का वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो रोहित व्लॉगस्टर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है- 'मैम ने ओला सिर्फ 180 मीटर के लिए बुक की।' इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया। पूरा मामला ये है कि लड़की को जिस गली से होकर जाती है उस गली में आवारा कुत्ते होते हैं। इस डर से लड़की ने ओला बाइक बुक की थी ताकि वो कुत्तों से बच सके। इस दौरान का पूरा वीडियो ड्राइवर ने अपने हेड कैमरा में रिकॉर्ड कर लिया। इस वीडियो ने लोगों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया है।
Advertisement
चार दिन में मिले 11.4M व्यूज
वीडियो को खबर लिखे जाने तक 11.4M व्यूज मिल चुके हैं जबकि 332K लाइक्स मिले हैं। इस वीडियो को 250K बार शेयर किया जा चुका है। इतना ही नहीं, कमेंट सेक्शन में तो मजेदार प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने नोट करते हुए लिखा, '5 स्टार दे दिए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कुत्तों के साथ बिजनेस पार्टनरशिप।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'डोगेश भाई का ओला के साथ छिपी हुई पार्टनरशिप।'एक यूजर ने लिखा,'14 इंजेक्शन से तो अच्छा ही है।' एक और ने लिखा, 'ये डोगेश भाई का औरा है।' एक यूजर ने लिखा, 'डोगेश भाई का खौफ।' एक और ने लिखा, 'इंजेक्शन लगवाने से बेहतर है 19 रुपये दे दिए जाए।' एक अन्य ने मजे लेते हुए कहा, 'डोगेश भाई का कमिशन पहुंच जाना चाहिए।'
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 10:02 IST