अपडेटेड 1 December 2025 at 20:28 IST
VIRAL VIDEO: पिता को दिखाया कोरियन हार्ट साइन, वो भावुक हो देने लगे पैसा, बाप-बेटी का बेइंतहा प्यार देख नेटिजंस ने बांधे तारीफों के पुल
VIRAL VIDEO: कुछ देर पहले लाखों व्यूज बटोर रहा यह वीडियो इतना प्यारा है कि आप भी इस वीडियो को देखकर कहेंगे कि पापा सच में कितने भोले हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

VIRAL VIDEO: आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा प्यारा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने अभी तक लाखों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। साथ ही आंखें नम भी कम दी है। यह वीडियो एक बेटी और उसके पिता के बीच के बेइंतहा प्यार और मासूमियत को दर्शाता है। वीडियो में बेटी अपने पिता को बड़े ही प्यार से एक कोरियम स्टाइल में दिल बनाया है। लेकिन पिता के रिएक्शन ने इस पल को और भी ख़ास बना दिया है। आप भी इस वीडियो को देखकर कहेंगे, हाय! कितनी प्यारी वीडियो है।
बेटी का कोरियन हार्ट और पिता का रिएक्शन
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बेटी अपने पिता को ‘कोरियन हार्ट साइन’बनाकर दिखाती है। यह साइन अंगूठे और तर्जनी उंगली को क्रॉस करके बनाया जाता है, जो आजकल युवा पीढ़ी के बीच ‘प्यार’ और ‘दिल’ को दर्शाने का कोरियनब अंदाज है। इसे हार्ट कोरिया स्टाइल में बनाया है और फिर पापा को लगता है कि बेटी पैसे मांग रही है।
पापा बेटी के क्यूट जेस्चर को नहीं समझ पाते
यह वायरल वीडियो रेल से यात्रा करने के दौरान रिकॉर्ड किया गया है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रेन की गेट पर एक लड़की अपने पापा को कोरियन हार्ट दिखाती है, जो आजकल सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड कर रहा है।
उसके बाद ट्विस्ट तब आता है, जब पापा इस साइन को नहीं समझ नहीं पाते हैं। पापा को लगता है कि बेटी उनसे पैसे मांग रही है। वह 500 रुपए बेटो को दे देते हैं। यह रिएक्शन इतना क्यूट होता है कि सभी लोग इस वीडियो को देखकर कहते हैं कि पापा कितने क्यूट हैं।
Advertisement
ये भी पढ़ें - Crispy Rice Pakoras: घर पर बचे हुए पके चावल से बनाएं ये क्रिस्पी पकौड़े, अभी नोट करें रेसिपी
वीडियो को मिल रहे हैं प्यार भरे कमेंट्स
यह वीडियो जैसे ही वायरल हो रहा है। लोगों ने कमेंट करना शुरु कर दिया कि पापा सच में भोले होते हैं। एक ने लिखा कि पापा-बेटी के इस बांड को किसी की नजर न लगे।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 20:28 IST