अपडेटेड 26 October 2025 at 14:47 IST
पापा को बेटी ने सिखाए डांस स्टेप्स, कॉपी करने की आई बारी तो अंकल जी ने किया कुछ ऐसा... VIRAL VIDEO देख लोटपोट हुए सभी
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेटी अपने पापा को डांस स्टेप्स सिखा रही है। पापा कॉन्फिडेंस से “हां, मैं सब कर लूंगा” कहते हैं, लेकिन म्यूजिक बजते ही वो रायता फैला देते हैं। वीडियो देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Father- Daughter Viral Video: दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक पिता और बेटी का रिश्ता होता है। जहां पिता अपनी बेटियों पर जान छिड़कते हैं। वहीं, बेटियों के लिए उनके पापा ही पूरी दुनिया होते हैं। सोशल मीडिया पर पिता और बेटियों के प्यार भरे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिसमें से कुछ को देख दिल भर आता है, तो कुछ पर लोग खूब प्यार लुटाते हैं। ऐसा ही एक प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पापा की मासूमियत और बेटी की प्यारी मुस्कान ने लोगों का दिल जीत ले गई।
बेटी ने सिखाए डांस स्टेप्स
वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की अपने पापा को वीडियो बनाने के लिए डांस स्टेप्स सिखा रही है। पापा भी पूरी गंभीरता से सुनते हैं और पूरी कॉन्फिडेंस के साथ कहते हैं कि हां- वो उसकी बताई सभी स्टेप्स कॉपी कर लेंगे। लेकिन जैसे ही म्यूजिक बजता है और डांस शुरू होता है… वहां कुछ ऐसा होने लगता है कि सब हंस पड़ते हैं।
अंकल ने किया कॉपी तो…
शुरुआत में पापा बेटियों की तरह ही हाथ घुमाते हैं, ठीक वैसा जैसा उन्होंने सिखा था। पर अगले ही पल स्टेप्स उल्टे-सीधे हो जाते हैं। वो नजर उतारने वाले स्टेप की जगह अलग ही कुछ कर देते हैं। ये देख बेटी अपनी हंसी रोक नहीं पाती। पापा की मासूम कोशिश और बेटी की प्यारी मुस्कान मिलकर एक बेहद क्यूट मोमेंट बन जाता है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को nikki__246 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मेरे पूकी पापा... उनकी क्यूटनेस और मासूमियत पसंद है।" वीडियो को अबतक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट भी किया।
Advertisement
लोगों ने लुटाया प्यार, मजे भी लिए
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "कम से कम उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश तो की।" दूसरे ने कहा, "पापा बोल रहे हैं AI है ये।" एक और यूजर ने लिखा, "ऐसे पापा बेटियों को पूजते हैं और बेटों की वाट लगाते हैं।" ढेरों लोगों ने वीडियो पर प्यार लुटाया।
यह भी पढ़ें: बहुत देर तक सो रही थी बेटियां, मम्मी ने घर पर बुलवा लिया बैंड और फिर... VIRAL VIDEO देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 26 October 2025 at 14:47 IST