अपडेटेड 17 May 2025 at 17:17 IST
खेतों में टहल रहा था किसान, तभी दिखी चमकीली वस्तु और झटके में बदल गई किस्मत; मिला 36,000 करोड़ का सोना!
अमीर बनने का सपना भले ही अधिकतर लोग केवल सोच तक ही सीमित रखते हैं, लेकिन फ्रांस में एक किसान की किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि उसकी जिंदगी ही बदल गई। 52 साल के मिशेल ड्यूपॉन्ट को खेत में काम के दौरान जमीन में छुपा बेशकीमती खजाना मिला, जिसकी कीमत लगभग ₹36,000 करोड़ यानी €4 बिलियन बताई जा रही है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

अमीर बनने का सपना भले ही अधिकतर लोग केवल सोच तक ही सीमित रखते हैं, लेकिन फ्रांस में एक किसान की किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि उसकी जिंदगी ही बदल गई। 52 साल के मिशेल ड्यूपॉन्ट को खेत में काम के दौरान जमीन में छुपा बेशकीमती खजाना मिला, जिसकी कीमत लगभग ₹36,000 करोड़ यानी €4 बिलियन बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना फ्रांस के ऑवेर्गने की है, जहां मिशेल ड्यूपॉन्ट अपने खेत में रोज की तरह निरीक्षण कर रहे थे। तभी उन्होंने पास ही बह रहे एक छोटे नाले के कीचड़ में कुछ चमकती हुई चीज देखी। जब उन्होंने खुदाई की, तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि जो उन्होंने निकाला वह असली सोना था। जांच के बाद पता चला कि खेत के नीचे करीब 150 टन सोना दबा हुआ है। इस खबर के फैलते ही स्थानीय प्रशासन और विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई।
सरकार ने खुदाई पर लगाई रोक
हालांकि, मिशेल की यह खुशी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। फ्रांस सरकार ने सुरक्षा और कानूनी कारणों के चलते पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जब तक पूरे मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक वहां कोई खुदाई नहीं होगी।फ्रांस के कानूनों के अनुसार, चाहे कोई खजाना आपकी निजी जमीन पर ही क्यों न मिले, उसे निकालने और रखने के लिए सरकार की अनुमति आवश्यक होती है।
Advertisement
किसान की बदली जिंदगी
इस घटना के बाद मिशेल ड्यूपॉन्ट की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। पहले जहां वे एक शांत और निजी जीवन जीते थे, अब वे हर दिन पत्रकारों, वैज्ञानिकों और जमीन खरीदने की कोशिश कर रहे लोगों से घिरे रहते हैं।
Advertisement
मिशेल ने मीडिया से कहा, "अब मेरा जीवन जैसे एक खुली किताब बन गया है। हर दिन कोई नया व्यक्ति आता है और सवाल पूछता है। कुछ लोग तो मेरी जमीन के आसपास की जमीनें खरीदने की कोशिश कर रहे हैं, शायद उन्हें भी कुछ मिल जाए।"
फिलहाल, पूरा इलाका सुरक्षा घेरे में है और मिशेल की जमीन देशभर में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। अब सबकी निगाहें सरकार की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 17:17 IST