अपडेटेड 26 November 2024 at 09:56 IST
ब्रेकअप, ब्लॉक और बेशर्मी...EX गर्लफ्रेंड को तंग करने हर मिनट 1 रु भेजता था आशिक; फिर क्या हुआ
Viral: एक लड़की ने बताया कि उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को हर जगह से ब्लॉक कर दिया है तो वो उसे परेशान करने के लिए एक नया तरीका खोज लाया है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral: किसी भी रिश्ते का खत्म होना काफी दर्दनाक होता है। यही कारण है कि ब्रेकअप या तलाक होने के बाद लोग काफी दुखी हो जाते हैं। ना ही हर कोई इस चीज को अच्छे से झेल पाता है। जहां कुछ लोग शांत हो जाते हैं, वहीं कुछ लोग बदला लेने पर भी उतर आते हैं। सोशल मीडिया पर एक लड़की का पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें वो बता रही हैं कि कैसे उसका एक्स बॉयफ्रेंड उसे तंग कर रहा है।
@ShutupAyushiii नाम की एक एक्स यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। जहां कुछ लोग उसे सलाह दे रहे हैं तो बहुत से लोगों की हंसी ही नहीं रुक रही है।
एक्स बॉयफ्रेंड से परेशान लड़की ने रोया अपना दुखड़ा
उस लड़की ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए खुलासा किया कि उसने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को हर जगह से ब्लॉक कर दिया है तो वो उससे बात करने या उसे परेशान करने के लिए एक नया तरीका खोज लाया है जो है जीपे। जी हां, उसका एक्स उसे gpay पर हर मिनट एक रुपया भेज रहा है जिससे लड़की तंग आ गई है।
Advertisement
उसका फोन बार-बार बज रहा है और उसका एक्स बॉयफ्रेंड इस बात का अच्छे से ध्यान रख रहा है कि वो एक सेकंड भी चैन से ना बैठ जाए। अब लड़की ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी दुख भरी दास्तां सुनाई है जिसपर लोग तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
बैठे-बिठाए अच्छी खासी कमाई हो जाएगी
Advertisement
आयुषी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोग उन्हें तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं। लोगों ने आयुषी को कहा कि उन्हें परेशान होने के बजाय उल्टा खुश होना चाहिए क्योंकि बैठे-बैठे उनकी अच्छी खासी कमाई हो रही है।
एक ने लिखा- उसे ब्लॉक मत करो, आप एक महीने में 40 हजार से ज्यादा कमा लोगी। वहीं, दूसरे ने कमेंट किया- सही है, दो दिन में खत्म हो जाएंगे तो खुद ही भेजना बंद कर देगा। तीसरे ने लिखा- पैसे लौटाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है। एक पोस्ट पर कमेंट करता है- अपनी जीपे आईडी मुझे दे दो और परेशान मत हो।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 November 2024 at 09:46 IST