अपडेटेड 17 April 2025 at 19:49 IST
भारत की सड़कों पर एलन मस्क की Tesla ने लगाई दौड़, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टेस्टिंग का Video Viral
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारतीय ऑटो मार्केट में जल्द एंट्री लेने वाली है। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी का टेस्टिंग Video Viral हो रहा है
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Tesla In India : एलन मस्क की ग्लोबल इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भारत में अपना विस्तार करने के लिए कमर कस रही है। भारत में लंबे समय से लोग टेस्ला की कारों का इंतजार कर रहे हैं। पिछले महीने खबर आई थी कि टेस्ला ने मुंबई और पुणे में हायरिंग शुरू करदी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खुलेगा। इसी बीच भारत की सड़कों पर Tesla Model Y नजर आई है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें Tesla Model Y भारत की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आ रही है। X पर शेयर किया गया ये वीडियो मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में टेस्ला मॉडल वाई का एक टेस्ट म्यूल दिखाया गया है, जिस पर लाल नंबर प्लेट लगी हुई है। वीडियो में दिख रही कार टेस्ला Model Y का फेसलिफ्ट वर्जन है। जिसे भारत में पहली बार मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर परीक्षण करते हुए देखा गया। वीडियो में दिख रही कार को भारत के मुताबिक कई अपडेट के साथ लाया गया है।
टेस्ला मॉडल वाई की खासियत
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारतीय ऑटो मार्केट में जल्द ही एंट्री लेने जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि टेस्ला भारत में पहले अपना मॉडल वाई लॉन्च कर सकती है। इस कार में फास्ट चार्जिंग और ऑटोपायलट समेत कई खास फीचर्स आते हैं। विश्व स्तर पर, टेस्ला मॉडल वाई रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट में उपलब्ध है। एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 550 किलोमीटर बताई गई है। 200 kmph की टॉप-स्पीड वाली ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी 4.6 सेकंड में 0 से 96 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।
पहियों का आकार अलग-अलग
टेस्ला मॉडल Y का डिजाइन बाहरी रूप से घुमावदार (कर्वी) है। इसमें आगे और पीछे की तरफ कनेक्टेड LED DRL हैं और पहियों का आकार अलग-अलग है। आगे की तरफ 19 इंच के अलॉय व्हील हैं, जबकि पीछे की तरफ 20 इंच के अलॉय व्हील हैं। टेस्ला मॉडल वाई की लंबाई 4,790 मिमी, चौड़ाई 2,129 मिमी और ऊंचाई 1,624 मिमी है। वैश्विक मॉडल में बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो भारत में मॉडल वाई के लिए सड़क की स्थिति को देखते हुए अच्छा है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 17 April 2025 at 19:49 IST