अपडेटेड 14 December 2025 at 21:30 IST
'झुमका गिरा रे...' गाने पर जब थिरकीं दादी, प्यारी मुस्कान और एक्सप्रेशन से जीत लिया दिल, VIRAL VIDEO पर लोग लुटा रहे प्यार
Viral Video: वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को किसी फंक्शन में पुराने गाने पर डांस करते देखा जा सकता है। वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ जिस तरह से थिरक रही हैं, वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस दौरान उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral News: उम्र तो बस एक नंबर है, किसी भी काम की कोई उम्र नहीं होती... इन कथन को सही साबित करते हुए हमने अक्सर लोगों को देखा है। सोशल मीडिया पर युवा लड़के-लड़कियों के डांस वीडियो तो अक्सर वायरल होते रहते हैं। इन सबके बीच लोग दिल उन वीडियो पर हार जाते हैं, जब बुजुर्ग अपनी उम्र को मात देते हुए महफिल सजाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दादी का डांस वीडियो इन दिनों धूम मचाए हुए हैं। इसमें एक बुजुर्ग महिला को पुराने गाने पर डांस करते देखा जा सकता है, जिस पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
वायरल वीडियो में एक अम्मा अकेले डांस फ्लोर पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। कभी वो थोड़ी ही कमर मटकाती हैं तो कभी हाथों के इशारे से स्टेप्स करने की कोशिश करती दिख रही हैं।
'झुमका गिरा रे...' गाने पर दादी का डांस हुआ वायरल
वीडियो किसी फैमिली फंक्शन का लग रहा है, क्योंकि जहां अम्मा डांस कर रही हैं उनके आसपास कई लोग बैठे नजर आ रही हैं। उन सबके बीच दादी आशा भोरले के 'झुमका गिरा रे...' गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं। वो हर बीट पर जिस कॉन्फिडेंस के साथ स्टेप्स करती नजर आ रही हैं, उसका पूरा इंटरनेट कायल हो गया। वीडियो में अम्मा को थोड़ा-थोड़ा कमर मटकाते और हाथों के इशारे से स्टेप्स करने की कोशिश करते देखा जा सकता है। इस दौरान उनके एक्सप्रेशन भी बड़े ही प्यारे होते हैं। वहां मौजूद महिलाओं ताली बजाते हुए उन्हें मोटिवेट करती नजर आ रही हैं।
इंस्टाग्राम पर इस वायरल वीडियो को ashmita.sharma15 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "दादी ऑन फायर।" वीडियो को 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोग दादी के इस डांस पर खूब प्यार लुटाते नजर आए।
Advertisement
'दादी अपने टाइम की हीरोइन है…'
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "वाह दादी, आप तो छा गई।" दूसरे ने कहा, "दादी अपने टाइम की हीरोइन है।" अन्य यूजर ने डांस की तारीफ करते हुए लिखा, "दादी जी ने तो आग लगा दी।" एक और यूजर ने इमोशनल होते हुए कहा, "हर किसी के नसीब में नहीं होता अपने बड़ों को खुश देखना... आप बहुत लकी हैं।"
यह भी पढ़ें: 'नागिन के बाद अब मुर्गा...' आंटी ने फंक्शन में किया ऐसा हाहाकारी डांस, VIRAL VIDEO देख लोगों की नहीं रुक रही हंसी
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 21:30 IST