अपडेटेड 12 June 2025 at 14:40 IST

Dolly Chaiwala: हाथ में महंगी घड़ी और गले में लाखों की चेन... फ्लाइट में एयर होस्टेस के बीच घिरकर सेल्फी देते डॉली चायवाले का दिखा स्वैग

डॉली चायवाला अब अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाने के लिए ही फेमस नहीं है बल्कि लोगों को उनका स्वैग भी बहुत पसंद आ रहा है। डॉली अपने नए वीडियो में फुल ऑन स्वैग में नजर आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Dolly Chaiwala
Dolly Chaiwala | Image: Instagram

नागपुर के मशहूर डॉली चायवाला यानी सुनील पाटिल अब सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं। उनकी पॉपुलैरिटी अब केवल भारत तक सीमित नहीं हैं वो अब एक ग्लोबल स्टार बन चुके हैं। कभी सड़क किनारे एक छोटी-सी चाय की टपरी चलाने वाले डॉली भैया आज क्रेज ऐसा है कि वो जहां जाते हैं उनके साथ सेल्फी लेने वालों की लाइन लग जाती है। डॉली चायवाला अब सोशल मीडिया पर अपना एक नया वीडियो अपलोड किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।


डॉली चायवाला का अनोखे अंदाज में चाय बनाने का अंदाज और स्टाइल लोगों को इतना पसंद आया कि अब लोग उनके फैन बन गए हैं। हाल ही में उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डॉली चायवाला प्लेन से सफर करते नजर आ रहे हैं।  हाथ में महंगी घड़ी और गले में लाखों की चेन पहने डॉली जब एयरपोर्ट पर पहुंचे तो सबकी नजरें उनकी तरफ मूड गई।

डॉली चायवाला का नया वीडियो वायरल

डॉली चायवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना नया वीडिया शेयर किया है जिसमें वो एक प्लेन में सफर करते नजर आ रहे हैं। उनके हाथों महंगी घड़ी और गले में लाखों की सोने की चेन नजर आ रहा है। हाथ में एक महंगी मोबाइल है। एयरपोर्ट से लेकर प्लेन के अंदर तक एयर होस्टेज उनके साथ सेल्फी लेती दिख रही है। प्लेन के अंदर जाते हैं डॉल ने अपना स्वैग दिखाई। फिर एयर होस्टेज और केबिन क्रू मेंबर डॉली चायवाला के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।

स्वैग पर एयर होस्टेज भी फिदा

वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। डॉली का अंदाज देखकर लोग कह रहे हैं 'भाई जिंदगी हो तो ऐसी'। कोई कह रहा है कि असली मजा तो डॉली का है। बता दें कि अब डॉली के इंस्टाग्राम @dolly_ki_tapri_nagpur पर 50 लाख फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: हीरोइन बनीं महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा, सामने आया गाने का टीजर

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 14:40 IST