अपडेटेड 13 March 2025 at 14:38 IST

'खाने की औकात नहीं, चली है OLA में बैठने...', पेमेंट को लेकर कैब ड्राइवर और महिला के बीच हुआ क्लेश- VIDEO VIRAL

Viral Video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जहां कैब ड्राइवर और महिला पैसेंजर के बीच पेमेंट को लेकर क्लेश हो गया।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: x

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कैब ड्राइवर और पैसेंजर के बीच लड़ाई-झगड़े के मामले सामने आते रहते हैं। यूजर्स कैब ड्राइवर संग अपने अनुभवों को भी साझा करते हैं। इन सबके बीच कई बार कैब ड्राइवर्स को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जहां कैब ड्राइवर और महिला पैसेंजर के बीच पेमेंट को लेकर क्लेश हो गया।

जी हां, वायरल वीडियो के मुताबिक, कैब ड्राइवर और महिला के बीच पेमेंट को लेकर बहसबाजी हुई है। क्लिप में ड्राइवर को महिला से पेमेंट मांगते देखा जा सकता है। इस पर महिला कई बार कहती है कि उसने ऐप के पेमेंट माध्यम से पैसे दे दिए हैं। हालांकि, ड्राइवर उसकी इस बात को गलत बताता है। वीडियो के आखिर में बात कुछ ज्यादा ही आगे पहुंचती नजर आती है।

'ओला में बैठ जाती हैं फिर भाड़ा नहीं देतींं…'

'घर का क्लेश' नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में कैब ड्राइवर कहता है- 'ये देखो, इनकी औकात नहीं है ओला में बैठने की और कैब बुक कर लेती हैं। फिर भाड़ा भी नहीं देती।' कैब ड्राइवर के इस आरोप पर महिला कहती है- 'ओला कैश पर पेमेंट कर चुकी हूं।' फिर महिला अपनी बात को साबित करने के लिए प्रूफ भी दिखाती है और कहती है कि 'आप राइड एंड करोगे तो आपको पेमेंट हो जाएगी।'

कांच तोड़ने वाली थीं, तोड़ो- ड्राइवर

बात यही नहीं खत्म होती, कैब ड्राइवर आगे कहते सुना जा सकता है कि 'आप तो कांच तोड़ने वाली थीं। कांच तोड़ो न...।' उसकी इस बात पर महिला असहमति जताती है। इसके बाद ऑटो में अपना सामान रखकर जाने लगती है। इतने में ड्राइवर कहता है 'खाने की औकात नहीं है और चली है ओला में बैठने।' इस पर महिला तमतमाते हुए कहती है कि 'औकात की बात मत कर।'

Advertisement

वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?

बता दें कि इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। अधिकांश लोग कैब ड्राइवर की साइड ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'वो लोग क्यों पेमेंट नहीं कर रहे।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'ओला उबर को पहले भुगतान फिर सवारी की नीति लानी चाहिए। इससे गरीब ड्राइवरों को मदद मिलेगी' एक और यूजर ने लिखा- 'यह देखना बहुत दुखद है कि गरीब टैक्सी ड्राइवर को अपने पैसे पाने के लिए ऐसी स्थिति में संघर्ष करना पड़ रहा है।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'ये लोग बहुत मेहनत से गाड़ी चला के अपना पेट पालते हैं कृपया इनका सम्मान करें।'

यह भी पढ़ें: तेरी चुनरिया दिल ले गई... विदेशी पर चढ़ा इस गाने का ऐसा बुखार, VIDEO बनाते ही बन गया सुपरस्टार! नहीं देखा होगा ऐसा पागलपन

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 14:38 IST