अपडेटेड 30 October 2024 at 14:27 IST
Diwali: चरखी-अनार और पूरे शरीर पर पटाखों की दुकान, VIRAL VIDEO देख लोग बोले-उर्फी से बड़ा आइटम बम...
इन दिनों एक लड़का वायरल हो रहा है जिसने पटाखे के गहने पहनकर वीडियो अपलोड किए जिसे देखने के बाद यूजर्स भी अतरंगी प्रतिक्रिया देने लगे।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने निराले स्टाइल के लिए इंटरनेट पर छाई रहती हैं। कई ऐसे में लोग है जो उनसे इंस्पीरेशन लेते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों एक लड़का भी वायरल हो रहा है जिसे उर्फी जावेद से कंपेयर किया जा रहा है। हाल ही में उसने पटाखे के गहने पहनकर वीडियो अपलोड किए जिसे देखने के बाद यूजर्स भी अतरंगी प्रतिक्रिया देने लगे।
मालूम हो कि इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा लड़का लड़की के गेटअप में अपने ज्यादातर वीडियो अपलोड करता है। इसके साथ ही उसका गेटअप हमेशा हटकर और यूनिक होता है। इसी कड़ी में दिवाली के मौके पर उसने एक बार फिर अतरंगी स्टाइल अपनाया। उसने पटाखे से बनाए गहने पहनकर वीडियो अपलोड किए।
वीडियो में कुछ इस गेटअप में दिखा लड़का
वायरल वीडियो में लड़के को व्हाइट कलर का लहंगा और चोली पहने देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम पर रवि सागर नाम के हैंडल से वीडियो शेयर किए गए हैं। इस वीडियो में एक लड़का सफेद रंग का शिमरी लहंगा और चोली पहना दिख रहा है। साथ ही सिर पर मैचिंग दुपट्टा ओढ़े हुए है। वहीं उसके ड्रेस से ज्यादा अट्रैक्टिव उसकी जूलरी है। एक और वीडियो में इसी गेटअप में उसने अपने साथ दीया भी पकड़ा हुआ है।
वीडियो पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
लड़के ने रस्सी बम और अनार से माला बनाकर अपने गले में पहना हुआ है। हाथों में लड़ के कंगन, कान में अनार की बाली और और नाक में चखरी की नथ पहन रखी है। लड़के ने इसी गेटअप में वीडियो बनाकर पोस्ट किया है। अब इस पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लड़के को उर्फी जावेद से कंपेयर किया तो किसी ने उसे अतरंगी बताया। एक ने कहा, चलती फिरती पटाखे की दुकान। दूसरे ने कहा, अगर गलती से दीया गिर गया तो... एक और यूजर ने कहा, उर्फी जावेद से भी कई कदम आगे निकला ये तो। वहीं अन्य यूजर्स ने भी मजेदार रिएक्शंस दिए। कुल मिलाकर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 30 October 2024 at 14:27 IST