अपडेटेड 17 October 2025 at 17:32 IST
अमिताभ बच्चन के गाने पर युवक ने लगाए ठुमके, देख सहकर्मचारी भी बोलें... "बोनस लेकर ही मानेगा" देखें VIRAL VIDEO
Viral Video: अमिताभ बच्चन के गाने पर एक कर्मचारी ने ऐसा डांस किया कि सभी सहकर्मियों ने कहा कि ये तो बोनस लेकर ही मानेगा। अब ऐसा ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Show Quick Read
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमारे चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक युवा कर्मचारी अपने ऑफिस के दिवाली या किसी अन्य पार्टी में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के एक धमाकेदार गाने 'कजरारे-कजरारे' पर जबरदस्त ठुमके लगाता नजर आ रहा है। युवक का जोश और डांस मूव्स ऐसे हैं कि उसके सहकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और मजाक में बोल उठे, "ये तो बोनस लेकर ही मानेगा!
ऑफिस फ्लोर पर 'कजरारे-कजरारे' का जादू
वायरल हो रहे इस वीडियो में युवक 'कजरारे कजरारे' गाने पर अपनी परफॉर्मेंस दे रहा है। गाने के बजते ही युवक ने फुल एनर्जी के साथ डांस करना शुरू कर दिया।
उसका अंदाज, एक्सप्रेशन और अमिताभ बच्चन के आइकॉनिक डांस स्टेप्स को कॉपी करने की कोशिश दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
सहकर्मियों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स
युवक के डांस को उसके ऑफिस के बाकी कर्मचारी भी खूब एन्जॉय कर रहे थे। कुछ लोग तालियां बजा रहे थे, तो कुछ उसका हौसला बढ़ा रहे थे। वीडियो में कई लोगों की हंसी साफ सुनाई दे रही है। इसी बीच किसी सहकर्मी ने मजाक में कह दिया, अरे वाह! इस बार का बोनस तो यही लेकर जाएगा, लगता है। यह कमेंट भी तुरंत वायरल हो गया, क्योंकि यह कई ऑफिस की पार्टियों का हाल बयां करता है, जहां कर्मचारी अपनी परफॉर्मेंस से बॉस को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं।
Advertisement
ये भी पढ़ें - Diwali 2025: भगवान राम के वनवास से लौटने पर अयोध्या में कैसे मनाई गई थी खुशी, पटाखे भी जलाए थे? जानिए पटाखों का इतिहास
वीडियों सोशल में हो रहा है वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं। यूजर्स इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, इस भाई ने तो पार्टी में आग लगा दी! वहीं दूसरे ने कमेंट किया, बोनस मिले न मिले, दिल तो जीत लिया। इस वीडियो को देखकर साफ लगता है कि काम के माहौल में थोड़ी मस्ती और एंटरटेनमेंट कितना रूरी है।
Advertisement
Published By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 17:31 IST