अपडेटेड 2 December 2025 at 18:36 IST
Viral Video: 30 ई-रिक्शा में पहुंचे 100 बाराती, देवरिया में दूल्हे के दोस्तों ने निकाला ऐसा जुगाड़, फटी की फटी रह गईं आंखें
देवरिया में दूल्हे की आर्थिक तंगी के चलते 30 ई‑रिक्शा में बारात को ले जाया गया। ये देखकर लड़कीवाले हैरान रह गए। अनोखी बारात की कहानी आप भी पढ़ें।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Budget wedding Video: यूपी के देवरिया में एक ऐसी बारात निकली जिसमें 30 ई-रिक्शा लाई गई। दूल्हे की आर्थिक परेशानी को देखते हुए ऐसा जुगाड़ बनाया कि बारातियों को गाड़ी की जगह ई-रिक्शा में बैठाकर बारात में ले गए। लड़की वाले भी इतनी सारी रिक्शा देखकर हैरान रह गए, ये ई-रिक्शा वाला प्लान दूल्हे के दोस्तों का था। कई लोगों ने इसे सादगी बताया तो कुछ ने कहा जब पैसे ही नहीं थे तो 100 बारातियों को बारात में ले जाना जरूरी था क्या?
देवरिया जिले के खुखुन्दू गांव में एक दूल्हे की आर्थिक कठिनाइयों ने अनोखी शादी की कहानी बना दी। दिहाड़ी मजदूर दुर्गेश के पिता का साया अब नहीं रहा, वह कार बुक करने के लिए पैसे नहीं जुटा पाया था, पैसे की कमी के कारण अपने जिगरी दोस्तों से उसने ये शेयर किया। दोस्तों ने मिलकर 30 इलेक्ट्रिक रिक्सों को किराए पर लेकर बारात का काफिला तैयार कर दिया।
दूल्हे के दोस्तों ने छोटा-छोटा योगदान दिया
बारात में लगभग 100 मेहमान इन रिक्शों में सवार होकर दूल्हे के घर से डुमरिया लाला तक पहुंचे। इस ई-रिक्शा वाले जुलूस ने लोगों और सोशल मीडिया के लोगों का ध्यान खींच लिया। कई ने इस कदम को सादगी और दोस्ती की जीत बताया, जबकि कुछ ने सवाल उठाया कि आर्थिक तंगी में इतनी बड़ी संख्या में रिक्सों की जरूरत थी या नहीं? सभी रिक्सें वैध रूप से रजिस्टर थे इसलिए कानून का भी कोई उल्लंघन नहीं हुआ, बारात शांत थी और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था में नहीं थी। तो ये एक अच्छा मैसेज था। दोस्तों ने इस योजना को जुगाड़ कहा और सभी ने छोटा‑छोटा योगदान दिया। उन्होंने कहा- 'हम चाहते थे कि दुर्गेश की शादी यादगार हो, चाहे वह साधारण ही क्यों न हो।'
बुरे वक्त में काम आते हैं दोस्त
यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे कई लोगों ने दूल्हे और उसके दोस्तों की प्रशंसा की। इस कहानी ने भारतीय शादियों में सादगी और दोस्तों की दोस्ती को उजागर किया। जो बुरे समय में आपके साथ खड़े होते हैं। इस प्रकार आर्थिक चुनौतियों के बीच सामाजिक सहयोग का ये एक अच्छा उदाहरण है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 2 December 2025 at 18:36 IST