अपडेटेड 1 September 2024 at 11:10 IST
VIDEO: बैग से निकाला बोरा-गमछा, फिर...सीट न मिलने पर शख्स ने Delhi Metro में ऐसी हरकत, दंग रह गए लोग
मेट्रो में एक शख्स को जब बैठने के लिए जगह नहीं मिली, तो उसने अनोखा जुगाड़ लगाया और मेट्रो में बोरा बिछाकर उस पर लेट गया।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के वीडियोज हर रोज ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। यहां कभी लोग आपस में किसी बात को लेकर झगड़ते, तो कभी वायरल होने के लिए अजब-गजब हरकतें करते नजर आ जाते हैं। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को मेट्रो के अंदर ही बोरा बिछाकर और गमछा ओढ़कर सोता नजर आ रहा है।
दिल्ली मेट्रो में हर रोज लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं। इस दौरान मेट्रो में सीट मिलना आसान नहीं होता, जिसकी वजह से कई-कई यात्री घंटों तक खड़े होकर मेट्रो में ट्रैवल करते हैं। खासतौर पर पीक आवर्स में तो सीट छोड़िए खड़े होने की जगह तक नहीं मिलती है।
बोरा बिछाकर लेट गया शख्स
ऐसे ही मेट्रो में एक शख्स को जब बैठने के लिए जगह नहीं मिली, तो उसने अनोखा जुगाड़ लगाया और मेट्रो में बोरा बिछाकर उस पर लेट गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने मिल रहा है कि मेट्रो के अंदर ठीक-ठाक भीड़ होती है। कई लोग खड़े होकर सफर करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान शख्स ने अपने बैग से बोरा और गमछा निकाला। वह मेट्रो के फर्श पर बोरा बिछाकर लेट गया और गमछा ओढ़कर सो गया। उसे ऐसा करता देख मेट्रो में मौजूद सारे यात्री दंग रह जाते हैं।
Advertisement
देख हैरान हो गए लोग
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं ढेरो लोग इस पर कमेंट करते भी नजर आ रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि ये वायरल होने का एक तरीका है। मेट्रो के अंदर अनाउंसमेंट होती रहती हैं कि यात्रीगण मेट्रो के फर्श पर बैठकर यात्रा न करें। फिर भी लोग वायरल और फेमस होने के लिए बार-बार नियमों की अनदेखी करते नजर आते हैं।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए। कई लोगों ने इस हरकत के लिए शख्स को लताड़ लगाई और DMRC से एक्शन लेने की मांग की। तो कुछ यूजर्स इस पर मजे लेते भी नजर आए। एक यूजर ने कहा, "सोने का इंतजाम कर लिया तो मच्छरदानी भी ले आता। दूसर यूजर ने कहा, "AC में सोने के लिए आया है।"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 September 2024 at 11:10 IST