अपडेटेड 22 December 2025 at 15:03 IST
Delhi Metro: लड़के ने खचाखच भरी मेट्रो में बनाया वीडियो, मुंह से नहीं निकाला एक शब्द; फिर भी इंटरनेट पर हो गया VIRAL
दिल्ली मेट्रो से वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़के ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। वीडियो में लड़के ने न ही मुंह से एक शब्द निकाला और न ही चेहरे के एक्सप्रेशन बदले। बावजूद इसके क्लिप इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो गई।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Delhi Metro: राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से तमाम वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं, जिनमें डांस (Dance), गाने (Song) से लेकर लड़ाई-झगड़ा (Fight) तक शामिल है। फिलहाल एक ऐसे लड़के का वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है जिसने बिना एक शब्द कहे हर किसी का ध्यान खींच लिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो का कोच खचाखच भरा (Crowded Metro) हुआ है। पैर रखने की जगह भी मुश्किल ही है। ऐसे में एक लड़का अपना फोन निकालकर वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है। आमतौर पर कंटेंट क्रिएटर (Content Creater) कोई न कोई एक्टिविटी करते हैं। लेकिन ये शख्स निशब्द रहता है। चेहरे के हाव-भाव भी टस से मस नहीं होते।
लड़के को देख असमंजस में पड़े यात्री
शख्स को कैमरा पकड़े शांत देख आस-पास मौजूद यात्री भी देखते रह जाते हैं। वो सोच में पड़ जाते हैं कि अगर ये वीडियो बना रहा है तो कुछ एक्टिविटी क्यों नहीं कर रहा। लोग कैमरे की बजाय लड़के का मुंह ताकने लग जाते हैं, जैसे कहना चाह रहे हो- कौन है भाई? कर क्या रहा है? वहीं बाकी लोगों के चेहरे भी देखने लायक होते हैं। कभी वो एक-दूसके का तो कभी लड़के का चेहरा निहारते रह जाते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद खुद आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
24 घंटे में मिले 5 लाख से ज्यादा व्यूज
वीडियो को @miracletom25 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, 'बिना बोले वायरल होकर दिखाऊंगा।' क्लिप को महज एक दिन पहले शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि वीडियो को लाखों लाइक मिल चुके हैं। पहले आप ये वीडियो देख लीजिए…
Advertisement
नेटिजंस ने यूं लिए मजे
वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं (Netizens Reacted) की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'आखिरी के तीन मिनट बिल्कुल क्लाइमेक्स सिनेमा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ब्लू जैकेट वाले की एक्टिंग।' एक और ने लिखा, 'पता नहीं बिना चुटकले के हंसी क्यों आ रही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सब सोच रहे हैं कब बोलेगा।' वहीं तमाम यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: हाथ में झोला और चेहरे पर थकान... काम से लौटे पिता तो बेटियों ने किया ऐसा स्वागत, खुशी से लगे झूमने
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 December 2025 at 15:02 IST