sb.scorecardresearch

Published 19:08 IST, September 10th 2024

Delhi Metro: ब्लाउज, लिपस्टिक और बिंदी... चौंकिए मत वो लड़का है, VIDEO देख सोशल मीडिया पर चढ़ा पारा

इस वीडियो में एक लड़का है जिसने डीप बैक ब्लाउज और जींस पहन रखी है। हां, आपने सही सुना! इन दिनों लोग फैमस होने के लिए भी दिल्ली मेट्रो में चढ़ते हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Viral in Delhi Metro
दिल्ली मेट्रो में वायरल लड़का | Image: abhishek_all_in_one_

Viral in Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो आजकल रील बाजों के लिए फैशन रनवे बन गई है। दिल्ली मेट्रो सिर्फ सफर के लिए ही नहीं बल्कि, इंटरनेट पर व्यूज पाने का जरीया भी बन गई है। साथ ही यहां कुछ ऐसे नजारें तक देखने को मिलते हैं जिसे देख हंसी नहीं रूकती। अब आप सोच रहे होंगे, कौन सा नजारा इतना खास है कि, इसे हंसी का फुहारा कहा जा रहा है? जी हां, हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें एक लड़का अपने पहनावे के चलते चर्चा में है। उसने ऐसा फैशन स्टेटमेंट मारा कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आग लगा दी।

रीलबाज ने पहना ब्लाउज और जींस 

इस वीडियो में एक लड़का है जिसने डीप बैक ब्लाउज और जींस पहन रखी है। हां, आपने सही सुना! यह न सिर्फ फैशन क्रांति का प्रतीक है बल्कि हंसी के पलों का भी। इसके साथ ही लड़के ने बिंदी और लिपस्टिक भी लगा रखी है और ये सब मेट्रो स्टेशन पर रील बनाने के लिए।

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस नजारे पर अपने कमेंट्स की बौछार कर दी है। एक यूजर ने लिखा, 'इतना कॉन्फिडेंस कहां से आता है भाई?' एक और यूजर ने मजाक में लिखा, 'सारे अतरंगी पर्पल लाइन पर ही क्यों मिलते हैं?' तीसरे ने लिखा, 'हे भगवान! अब मेट्रो में ये सब देखना पड़ रहा है।'

मेट्रो बनी फैशन शो प्लेटफोर्म

दिल्ली मेट्रो के यात्री अब यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि वे मेट्रो में सफर कर रहे हैं या किसी फैशन शो का हिस्सा बन गए हैं। आए दिन कोई न कोई नया वीडियो वायरल हो जाता है, जिसमें कोई अजीबोगरीब डांस मूव्स करता नजर आता है तो कोई ऐसे कपड़े पहनकर आता है कि एक बार देखने के बाद हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है।

यूं तो यह पहली बार नहीं है जब मेट्रो में ऐसा कुछ देखने को मिला है। पहले भी मेट्रो के अंदर और स्टेशनों पर कई बार लड़ाई-झगड़े के वीडियोज वायरल होते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है।

वायरल वीडियो की अतरंगी दुनिया

आजकल के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रील बनाने के चक्कर में कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। चाहे मेट्रो हो, सड़क हो, या फिर पार्क - कोई भी जगह उनके लिए परफेक्ट शूटिंग लोकेशन बन जाती है। और जब से मेट्रो में मुफ्त पब्लिसिटी मिलनी शुरू हुई है, तब से तो लोग अतरंगी हरकतें करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

किसी ने सही कहा है, 'रील के लिए कुछ भी।' अब ये वायरल वीडियो सिर्फ मनोरंजन का हिस्सा बन गया है या फिर यह समाज में एक नई सोच की शुरुआत? यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि दिल्ली मेट्रो अब रील बाजों का हॉट स्पॉट बन चुकी है। तो अगली बार जब आप मेट्रो में सफर करें, तो ध्यान रहे कि आप बस एक यात्री नहीं, बल्कि शायद किसी वायरल वीडियो के बैकग्राउंड का हिस्सा बनने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें: Babar Azam ने तो हद कर दी... तौलिया पहनकर मैदान पर पढ़ी नमाज; VIDEO

यह भी पढ़ें: आतंकी फंडिंग मामले में इंजीनियर राशिद को मिली जमानत, करेंगे चुनाव प्रचार

Updated 19:38 IST, September 10th 2024