अपडेटेड 5 July 2025 at 13:02 IST
शादी में दूल्हे के भाई और दुल्हन की बहन ने 'छम्मक छल्लो' गाने पर किया स्टेज तोड़ डांस, VIDEO को मिले करोड़ों व्यूज; आपने देखा?
छम्मक छल्लो पर दूल्हे के भाई और दुल्हन की बहन के धमाकेदार डांस किया। इस वीडियो को मिले 8.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

शादी का माहौल हो और उसमें धमाकेदार डांस ना हो, यह आज के दौर में शायद ही संभव है। खासकर जब बात हो संगीत सेरेमनी की, जहां परिवारजन अपनी खुशी नाच-गाकर जाहिर करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें दूल्हे के भाई और दुल्हन की बहन ने बॉलीवुड के हिट गाने ‘छम्मक छल्लो’ पर जबरदस्त डांस किया।
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे का भाई शार्प सूट में और दुल्हन की बहन बैंगनी लहंगे में स्टेज पर एंट्री लेते हैं। दोनों की केमिस्ट्री, एक्सप्रेशन और डांस मूव्स इतने परफेक्ट हैं कि रिश्तेदारों के साथ-साथ इंटरनेट यूजर्स भी हैरान रह गए। इस वीडियो को अभी तक 8.6 मिलियनव्यूज मिल चुके हैं, जिसमें कैप्शन लिखा- POV: जब दुल्हन की बहन और दूल्हे का भाई स्टेज पर आते हैं।
यूजर ने लिखा- वे पहले से ही डेटिंग कर रहे थे…
वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार और तारीफ भरे कमेंट्स किए हैं, एक यूजर ने लिखा- कहानी में ट्विस्ट, वे पहले से ही डेटिंग कर रहे थे, अपने माता-पिता को समझाने के लिए उन्होंने अपने बड़े भाई-बहनों की शादी तय कर दी। एक अन्य ने कहा- लड़की ने कमाल कर दिया।, तीसरे यूजर ने कहा- सबसे अच्छी बात यह थी कि लड़का बिना छुए भी बेहतरीन तालमेल बैठा रहा, आदर करो यार।
शादी में डांस वीडियो अब बनते हैं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
यह पहली बार नहीं है जब शादी समारोह में भाई-बहनों का डांस वायरल हुआ हो। आजकल भारतीय शादियों में संगीत समारोह एक यादगार इवेंट बन चुका है, जिसमें पेशेवर कोरियोग्राफी और सिनेमाई एंट्रीज़ आम हो गई हैं। ऐसे वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल होते हैं, जो न केवल परिवार की यादगार बनते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर छाए रहते हैं। यह वीडियो न केवल मनोरंजन से भरपूर है, बल्कि यह बताता है कि भारतीय शादियों में संस्कृति, संगीत और फैमिली बॉन्डिंग का अद्भुत संगम होता है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 5 July 2025 at 13:02 IST