अपडेटेड 25 May 2025 at 13:17 IST

दादी ने तो दिन बना दिया... ऐश्वर्या राय के 'कजरा रे' पर किया ऐसा शानदार डांस, अदाओं से हर किसी को बनाया दीवाना; VIDEO

वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को ऐश्वर्या राय के गाने 'कजरा रे' पर ऐसा शानदार डांस करते देखा जा सकता है, जिस देख लोग कह रहे हैं कि दादी तो फ्लावर नहीं, फायर निकली।

Follow : Google News Icon  
Dadi Viral Dance on Kajra Re Song
Dadi Viral Dance on Kajra Re Song | Image: Instagram

Dadi Viral Dance: किसी ने सही ही कहा है Age is just a number... बस दिल जवां होना चाहिए। कई लोग इस बात को सही साबित करते नजर आते हैं। जो अपनी बढ़ती उम्र की परवाह न कर और बुढ़ापे में अनोखे कारनामों से सुर्खियां बटोरते हैं। ऐसे ही इंटरनेट पर इन दिनों एक दादी छाई हुई हैं, जिनके डांस मूव्स हर किसी को अपना दीवाना बना रहे हैं।

वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को ऐश्वर्या राय के गाने 'कजरा रे' पर ऐसा शानदार डांस करते देखा जा सकता है, जिस देख लोग कह रहे हैं कि दादी तो फ्लावर नहीं, फायर निकलीं।

दादी ने वायरल डांस से लूटी महफिल

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि किसी शादी में मेहंदी का फंक्शन चल रहा है। घर में काफी रौनक लगी हुई है। इस दौरान बुजुर्ग महिला 'बंटी और बबली' फिल्म के हिट सॉन्ग 'कजरा रे' पर अपने धमाकेदार डांस से पूरी महफिल लूट लेती हैं। वीडियो में दादी के साथ शादी में मौजूद और भी कई लोग डांस करते नजर आ रहे हैं। इस बीच उनके मूव्स, उनकी अदाएं से हर किसी को हैरान कर रही हैं। हर किसी की नजर बस उन पर टिक जाती हैं।

इंस्टाग्राम पर a1admin_ अकाउंट से दादी के डांस के वीडियो को शेयर किया गया, जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ ही घंटों के अंदर वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। ढेरो लोग दादी के डांस पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

‘अपने टाइम की क्वीन होंगी दादी’

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "अम्मा पर दादाजी तो एक बार फिर से फिदा हो गए होंगे।" दूसरे यूजर ने लिखा, "उफ्फ भाई... दादी की अदाएं।" एक और यूजर ने कहा, "इस वीडियो को देखकर आज तो मेरा दिन बन गया।" अन्य यूजर ने लिखा, "दादी जी अपने टाइम की क्वीन रही होंगी।" वीडियो पर इस तरह के प्यारे कमेंट्स की भरमार है।

यह भी पढ़ें: जब वर-वधु को आशीर्वाद देने स्टेज पर पहुंचे चचा, हाथ में नोट लिए डीजे की म्‍यूजिक पर हुए मशरूफ फिर...; VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी
 

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 May 2025 at 12:53 IST