अपडेटेड 16 May 2025 at 14:57 IST

गाय-भैंस, ट्रैक्टर और 16 लोग... जब छोटी सी नाव पर सवार हो गया पूरा कुनबा! बिहार का देसी जुगाड़ हुआ वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा देसी जुगाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोगों का माथा चकरा गया।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: X

Jugaad Viral Video: भारत जुगाड़ के मामले में अव्वल है। चाहे बात छोटी-मोटी समस्याओं को हल करने की हो या फिर रोजमर्रा की जिंदगी आसान बनाने की, भारतीय हमेशा अपनी समस्या का देसी हल ढूंढ ही लेते हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग आंखें मलते रह जाएंगे।

वायरल हो रहा वीडियो बिहार का बताया जा रहा है जिसमें एक छोटे से नाव पर पूरा कुनबा सवार सवार हो गया! बात सिर्फ इंसानों की नहीं है। इस नाव पर गाय-भैंस, एक भारी-भरकम ट्रैक्टर और ट्रैक्टर पर अनाज की बोरियां भी लदी हुई हैं। इसके अलावा नाव पर करीब 16 लोग भी मौजूद हैं। इसके लिए जो देसी जुगाड़ भिड़ाया गया वो वाकई माथा चकरा देने वाला है।

देसी जुगाड़ देख चकराया माथा

इस असंभव लगने वाले दृश्य को संभव बनाने के लिए जो देसी जुगाड़ किया गया, वह वाकई चौंकाने वाला है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नाव की क्षमता बढ़ाने के लिए उस पर लकड़ी से बना एक समतल चचरी (प्लेटफॉर्म) रखा गया है, जिससे उसकी सतह चौड़ी हो गई। इसी के सहारे ट्रैक्टर को सावधानी से बैलेंस कर लादा गया है। इस वीडियो को किसी ने अपने फोन में कैप्चर कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसे देखकर लोग हैरानी के साथ-साथ भारतीयों की ‘जुगाड़ टेक्नोलॉजी’ की सराहना भी कर रहे हैं।

कमेंट सेक्शन में लोगों ने यूं लिए मजे

वीडियो को खबर लिखे जाने तक सैकड़ों बार देखा और 130 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। इसके कैप्शन में लिखा है- बिहार में कुछ भी हो सकता है। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुए है। एक यूजर ने लिखा, 'बिहार पावर।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अब होगा ट्रैक्टर और उसके ड्राइवर दोनों का टेस्ट।' एक और यूजर ने लिखा, 'ये आईएनएस विक्रांत 2.0 है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'विज्ञान है भाई। क्षेत्रफल बढ़ाने पर दाब काम हो जाता है।' एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'टाइटेनिक भी बराबरी नहीं कर सकता।' वहीं अन्य यूजर्स ने हंसती हुई इमोजी के साथ रिएक्ट किया। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बुआ, चाची या मामी क्यों नहीं... बिल्‍ली को आखिर मौसी ही क्यों कहते हैं? 99% लोगों को नहीं होगा मालूम

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 14:57 IST