अपडेटेड 20 July 2025 at 19:02 IST
Saiyaara: युवाओं के सिर चढ़ कर बोल रहा फिल्म सैयारा का फीवर, थिएटर में सबके सामने रोमांस में डूबा कपल; VIDEO वायरल
अहान पांडे की पहली फिल्म 'सैयारा' ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है बल्कि दिलों में मोहब्बत की चिंगारी भी जला रही है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Saiyaara Film: अहान पांडे की पहली फिल्म 'सैयारा' ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है बल्कि दिलों में मोहब्बत की चिंगारी भी जला रही है। युवा दिलों को प्यार के रंग में रंग देने वाली इस फिल्म ने थिएटर को इश्क के मंदिर में बदल दिया है। स्क्रीन पर अहान और अनीत की केमिस्ट्री इतनी गर्मजोशी से भरी है कि दर्शक खुद को रोक नहीं पा रहे।
मोहत सूरी की डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक ड्रामा अब 'आशिकी 2' जैसे कल्ट इमोशन्स को टक्कर दे रही है। स्क्रीन के जादू ने कुछ कपल्स को इतना बेहाल कर दिया कि फिल्म खत्म होने के बाद भी थिएटर छोड़ने का नाम नहीं लिया। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फिल्म खत्म होने के बाद एक कपल रोमांस में डूबता दिख रहा है।
लड़के ने लड़की को गोद में उठा लिया
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि थिएटर में ‘सैयारा’ खत्म होने के बाद एक कपल स्क्रीन के सामने डांस करता हुआ नजर आ रहा है। जहां सभी लोग एग्जिट गेट से बाहर जा रहे हैं, वहीं एक जोड़े को रोमांस में खोए हुए देखा जा सकता है। ये दोनों अपनी दुनिया में इतना खो गए हैं कि इन्हें इस बात का भी होश नहीं है कि कोई इन्हें देख रहा है, या फिर इनका वीडियो बना रहा है।
लड़का अपनी पार्टनर को रोमांटिक अंदाज में उठाकर उसे गोल-गोल घूमा रहा है। दोनों का रोमांस देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे मूवी का इन दोनों पर कुछ ज्यादा ही असर हो गया है।
Advertisement
दो दिनों में फिल्म ने की जबरदस्त कमाई
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी अपनी पकड़ मजबूती से बनाई हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को करीब 24 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया जिससे इसका टोटल कलेक्शन 45 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। हालांकि ये नंबर्स अभी फाइनल नहीं हैं। माना जा रहा है कि 'सैयारा' ने सिर्फ दो दिनों में अपना प्रोडक्शन बजट भी निकाल लिया है। रिपोर्ट्स की मानी जाए, तो फिल्म का प्रोडक्शन बजट 40 करोड़ रुपये के आसपास है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 20 July 2025 at 19:02 IST