sb.scorecardresearch

Published 10:20 IST, October 20th 2024

पति के सीने पर चढ़ की चांद की पूजा फिर...स्टंटबाज दुल्हनिया ने अनोखे अंदाज में मनाया करवा चौथ, VIDEO

वायरल वीडियो (Viral Video) में एक महिला स्टंट करते हुए अनोखे अंदाज में करवा चौथ मना रही है। चंद सेकंड की इस क्लिप को देखने के बाद आपका भी माथा चकरा जाएगा।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Karwa Chauth Viral Video
करवा चौथ वायरल वीडियो | Image: x

Pati-Patni Viral Video on Karwa Chauth: आज देशभर में सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ (Karwa Chauth) मनाया जा रहा है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इसके अलावा यह त्योहार पति-पत्नी (Pati-Patni) के अटूट प्यार का उत्सव भी है। इस बीच बीते कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है जिसमें एक कपल अनोखे अंदाज में करवा चौथ मना रहा है। चंद सेकंड की इस क्लिप को देखने के बाद आपका भी माथा चकरा जाएगा।

वायरल वीडियो (Viral Video) में एक महिला स्टंट करते हुए अनोखे अंदाज में करवा चौथ की पूजा करती दिख रही है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला पति के पैरों पर चढ़कर उसके गर्दन तक पहुंच जाती है। दरअसल, पहले महिला पति के पैर पर अपना एक पैर रखकर चढ़ती है और फिर दूसरा पैर उसके गर्दन में फंसा लेती है। इसके बाद वो यूनिक अंदाज में करवा चौथ की रस्में निभाती है। अब यही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्टंटबाज महिला का करवा चौथ मनाते वीडियो वायरल

स्टंट करते हुए महिला का पूजा करते देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। महिला को देख लग रहा है जैसे वो इस तरह के स्टंट करने में माहिर हो। लाल साड़ी में महिला का स्टंटबाजी के साथ करवा चौथ मनाना हर किसी का ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो को लोग रिपीट मोड पर देखने को मजबूर हो गए हैं। वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'ये किसकी लुगाई है भाई... क्यों आम लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हो!' पहले आप भी ये वीडियो देख लीजिए…

'ये लफड़ा और चालू कर दिया अब'

खबर लिखे जाने तक वीडियो को 619 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा, 'यार इसी महीने ऐसे वीडियो मत भेजो नहीं तो प्रैक्टिस करवाएंगे।' दूसरे यूजर ने कहा, 'ये लफड़ा और चालू कर दिए अब।' एक और यूजर ने लिखा, 'मान गए इसके स्टाइल को।' एक अन्य ने लिखा, 'ऐसे नमूनो ने हमारा जीना हराम कर रखा है।' एक और यूजर ने वीडियो देखते ही लिखा,'करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।'

वायरल वीडियो की कॉपी कर रहे लोग

अब इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का यह वीडियो खूब छाया हुआ है। कुछ लोग पति-पत्नी के इस यूनिक अंदाज की नकल करने की कोशिश में जुट गए हैं। इसी वजह से इसी तरह के कई और वीडियो पर वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'ज्यादा तेज मत बनिए, मैंने पहले ही कहा था...', गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सवाल पर डर गए पप्पू यादव?

Updated 10:20 IST, October 20th 2024