sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 23:41 IST, January 31st 2025

VIRAL: टेबल पर बिछाए 70 करोड़, कर्मचारियों को दिया ऑफर- जितने चाहे लूट लो... कंपनी ने अनोखे अंदाज में बांटा बोनस; VIDEO

कंपनी ने टेबल पर 11 मिलियन डॉलर यानी 70 करोड़ रुपए के बिछा दिए। कर्मचारियों को जितने चाहे नोट उठाने का ऑफर भी दिया, लेकिन एक शर्त भी रखी।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Company offers bonuses to its employee in unique way
कंपनी ने अनोखे अंदाज में बांटा बोनस | Image: X

Viral News: हर कर्मचारी ये चाहता है कि काम और मेहनत के लिए उसे अपनी कंपनी से बोनस मिले। कई कंपनियां कार, बाइक से लेकर कैश तक तरह-तरह की चीजें अपने कर्मचारियों को बोनस या गिफ्ट के तौर पर देती भी हैं। लेकिन तब क्या हो जब नोटों का ढेर ही लगा दे और कहें कि जितना चाहो पैसे उठा लो। चीन की एक कंपनी ने ऐसे ही अनोखे तरीके से अपने कर्मचारियों को बोनस दिया है, जिसकी काफी चर्चाएं हो रही है।

चीन की हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने बड़े ही अलग अंदाज में बोनस दिया। इसके लिए टेबल पर एक दो नहीं पूरे 70 करोड़ के नोटों का ढेर लगा दिया। हालांकि इस दौरान एक शर्त भी रखी।

अनोखे अंदाज में बांटा बोनस

चीन में इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए 'जितना कैश ले जा सकते हो ले जाओ' का ऑफर लेकर आई। कंपनी ने टेबल पर 11 मिलियन डॉलर यानी 70 करोड़ रुपए के बिछा दिए। कर्मचारियों से कहा गया कि वह इस टेबल पर से जितने चाहे नोट उठाकर ले जा सकते है। ये उनके एक साल का बोनस था, लेकिन एक शर्त भी रखी गई।

साथ ही रखी ये शर्त भी...

शर्त यह थी कि कर्मचारी 15 मिनट में जितने नोट गिन सकते हैं वो उसे अपने साथ लेकर जा सकेत हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए कंपनी ने पैसों को 60-70 मीटर लंबी टेबल पर रखकर बिछाया और 30-30 कर्मचारियों की टीम बनाई। बताया गया कि  एक कर्मचारी ने 15 मिनट में 100K युआन यानी 12.07 लाख रुपए गिने और उसे अपने साथ ले गया।

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस

चीनी कंपनी का अपने कर्मचारियों को बोनस देने का ये अनोखा तरीके का वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोगों के इस पर तरह तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कहा, "मेरी कंपनी भी ऐसा ही ऑफर देती, तो कितना अच्छा होता।" दूसरे शख्स ने लिखा- "वाह! क्या कंपनी है।" एक और शख्स ने कहा, "इस सर्कस की जग आप सीधे कर्मचारियों के खाते में भी पैसे जमा कर सकते हैं। यह अपमानजनक है।"

यह भी पढ़ें: 27 साल पहले बिछड़ा पति कुंभ के मेले में मिला, अघोरी के रूप में देख भौचक्का रह गई पत्नी; ये है पूरी कहानी

अपडेटेड 23:41 IST, January 31st 2025