अपडेटेड 16 March 2025 at 14:45 IST
'खिलौना नहीं सांप है', Reel के चक्कर में छोटे बच्चे पर छोड़ दिया खतरनाक सांप, VIDEO देख भड़के लोग; कहा- कुछ व्यूज के लिए...
वायरल वीडियो पर लोग भड़क उठे हैं और कहते दिखे कि चंद व्यूज और लाइक्स के लिए बच्चे की जान को आखिर क्यों खतरे में डाला जा रहा है?
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: रील बनाकर आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर फेमस हो जाता है। इसी रील के चक्कर कई बार लोग हदें पार कर देते हैं। ऐसा ही मामला फिर सामने आया, जिससे लोग हैरान हो गए हैं। यहां एक बच्चा खतरनाक सांप से खेलता नजर आ रहा है। वीडियो देख सभी हैरान-परेशान हैं और इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।
वायरल वीडियो पर लोग भड़क उठे हैं और कहते दिखे कि चंद व्यूज और लाइक्स के लिए बच्चे की जान को आखिर क्यों खतरे में डाला जा रहा है?
सांप से खेलता दिखा बच्चा
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह छोटा बच्चा कुर्सी पर बैठा हुआ है। सोफे पर ही एक सांप भी है। बच्चा एकदम शांति से सांप के साथ खेलता नजर आ रहा है। वो सांप को कभी कुर्सी पर पटक दिख रहा है तो कभी उसका सिर पकड़ता दिख रहा है। वो सांप से ऐसे खेल रहा है जैसे मानो कोई खिलौना हो। लेकिन बाद में जब सांप को जीभ हिलाता देख बच्चा घबराता जाता है और फिर उसे कुर्सी से नीचे उतारने की कोशिश करता है।
इंटरनेट पर VIRAL हो रहा वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर vivek_choudhary_snake_saver अकाउंट से शेयर किया गया। इसे अबतक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देख सभी चौंक उठे हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई। लोगों का कहना है कि बच्चा तो नादान है। उसे नहीं मालूम कि यह खतरनाक है। वीडियो बनाने के लिए क्यों उसकी जान को खतरे में डाला जा रहा है।
Advertisement
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक शख्स ने कहा, "व्यू पाने के चक्कर में पता नहीं क्या क्या कर रहे हैं।" दूसरे ने कहा, "पागल है क्या सांप से बच्चे को खिला रहा है।" एक और यूजर ने कहा, "इतना भी मत करो कि बच्चों को कोई नुकसान हो जाए। बच्चे का ध्यान दो भाई। कुछ हो जाएगा बच्चों को एक लाइक के लिए।" तो अन्य यूजर ने यह भी लिखा, "बच्चा भी खतरनाक दिख रहा है।"
यह भी पढ़ें: भई वाह! कानपुर में साइबर ठग ही ठगा गया, युवक ने चुंगल में फंसाकर ऐंठ लिए पैसे; फिर गिड़गिड़ाने लगा स्कैमर
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 14:45 IST