अपडेटेड 13 June 2025 at 15:02 IST

VIRAL VIDEO: जयमाला का मंच, सभी दे रहे थे शगुन, अचानक कुर्सी समेत दुल्हन धड़ाम... टुकर-टुकर देखता रहा दूल्हा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन अचानक कुर्सी समेत धड़ाम से नीचे गिर गई। लेकिन दूल्हा टुकर-टुकर ताकता रहा।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ यूनिक वायरल होते रहता है। खासकर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियोज को तो खासा पंसद किया जाता है। वेडिंग फंक्शन से डांस, मस्ती, रस्मों समेत तमाम चीजें लोगों का ध्यान खींचती है। लेकिन इन दिनों शादी से एक ऐसा वाकया वायरल हुआ है जिसे देख लोगों की हंसी छूट गई। इसके अलावा दूल्हे की हरकत के रवैये ने लोगों को हैरत में डाल दिया।

हुआ यूं कि स्टेज पर लगे सोफे पर दूल्हा दुल्हन बैठे हैं। एक-एक कर सभी मेहमान उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच रहे हैं। बड़े-बुजुर्ग कपल के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। वहीं दूसरी कुछ लोग नए नवेले जोड़े को नेग दे रहे हैं। इस दौरान एक युवक भी इस जोड़े को उपहार देने पहुंचा। लेकिन उसके पहुंचते ही एक ऐसी घटना घटी जिसने पहले तो लोगों को चौंका दिया। लेकिन उसके बाद लोग लोटपोट हने पर मजबूर हो गए।

दुल्हन का सोफा पलटकर गिरा नीचे

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा गया कि एक युवक नए जोड़े को उनकी नई जिंदगी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देने पहुंचा। इस दौरान वो हाथ में कुछ पैसे लिए दूल्हा-दुल्हन की नजर उतारता है वैसे ही दुल्हन समेत सोफा पलट जाता है। क्लिप में देखा गया कि दूल्हा-दुल्हन का सोफा स्टेज के बिल्कुल किनारे की तरफ लगा है। जिससे मेहमानों को उनके पीछे खड़े होकर फोटोज क्लिक कराने में भी दिक्कत हो रही है। इसका नतीजा ये निकला कि आखिरकार दुल्हन का सोफा पलटकर नीचे जा गिरा। हालांकि, इससे पहले कि सोफा जमीन पर गिरे वहां मौजूद लोग सोफे समेत दुल्हन को संभाल लेते हैं।

टस से मस नहीं हुआ दूल्हा

वहीं गौर फरमाने वाली बात ये भी रही कि दूल्हा ये सब देखते हुए भी ज्यों का त्यों बैठा रहता है। उसे देख लग रहा जैसे उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा। उसके चेहरे के एक्सप्रेशन भी बिल्कुल नॉर्मल है। दूल्हे की इस हरकत ने भी लोगों को हैरान कर दिया।  

Advertisement

कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग? 

इस वीडियो को फ्रेश इंडिया मीम्स नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'कर्म करने जाता हूं कांड हो जाता है।' खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को सैंकड़ों बार देखा और हजारों बार लाइक किया जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं। एक यूजर ने दूल्हे को लेकर लिखा, 'मुझे क्या, मैं तो सही बैठा हूं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जैसे दूल्हे ने दुल्हन को इग्नोर किया, मैं उसी तरह अपनी लाइफ की प्रॉब्लम को इग्नोर करना चाहता हूं।' एक और यूजर ने लिखा, 'ये आदमी रेड फ्लैग है।' एक ने दूल्हे पर तंज कसते हुए लिखा,'5 स्टार खाओ और कुछ मत करो।'एक ने लिखा, ' दूल्हे का मानना है कि कुछ भी हो जाए लेकिन मैं नहीं उठूंगा।' एक और यूजर ने दूल्हे को लेकर लिखा, 'हो सकता है दूल्हा दहेज की गिनती कर रहा हो।'

शादी के दिन स्टेज से दुल्हन के साथ हुई इस घटना ने लोगों को तो चौंकाया ही,लेकिन उससे भी बढ़कर दूल्हे के लापरवाह रवैये ने लोगों को हैरत में डाल दिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खैर, इस पर आपका क्या कहना है बताना मत भूलिएगा। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: मंडप में चल रही थी रस्में, तभी अचानक दुल्हन के सिर पर आ बैठा कबूतर फिर... 48 घंटे में मिले इतने करोड़ व्यूज

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 13 June 2025 at 15:02 IST