अपडेटेड 13 June 2025 at 17:59 IST
VIRAL: हाथ हटाया, धक्का दिया और फिर... स्टेज पर चढ़ते हुए दुल्हन ने दूल्हे संग की ऐसी हरकत, देख चढ़ गया लोगों का पारा; VIDEO
Viral Video: वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि दुल्हन को स्टेज पर चढ़ाने के लिए दूल्हा हाथ आगे बढ़ाता है, लेकिन वो गुस्से में उसका हाथ हटा देती है और फिर...
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: शादी दो लोगों की जिंदगियों की नई शुरुआत होती है, जिसके लिए वो कई सपने संजोते हैं। यही वजह है कि लोग अपनी लाइफ का ये कदम काफी सोच-समझकर रखना चाहते हैं। चारों तरफ कैमरे, रिश्तेदारों की नजरें और वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच यह पल हर किसी के लिए खास होते हैं। हालांकि एक वायरल वीडियो में यह खूबसूरत मौका शर्मिंदगी में बदलता नजर आया। दुल्हन ने स्टेज पर चढ़ते हुए दूल्हे संग ऐसी हरकत की जिसे देख सब हैरान रह गए। खुद दूल्हे का चेहरा भी लटक गया।
सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों का पारा चढ़ गया। वीडियो में स्टेज पर चढ़ते समय दुल्हन काफी गुस्से में नजर आ रही है। इस दौरान वो दुल्हे को धक्का तक दे देती है। दुल्हन की हरकत पर कई लोग भड़कते नजर आ रहे हैं।
गुस्से में दुल्हन ने दूल्हे संग की ऐसी हरकत
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को the.trolls.in नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दूल्हा स्टेज पर खड़ा होता है। वो दुल्हन को स्टेज पर चढ़ाने के लिए हाथ आगे बढ़ाता है, लेकिन न जाने किस बात से दुल्हन तिलमिलाई होती है और वो गुस्से में उसके हाथ को हटा देती है।
धक्का दिया और कोने में जाकर खड़ी हो गई
वीडियो में आगे देखने मिल रहा है कि वो खुद ही स्टेज पर चढ़ती है और फिर गुस्से में दूल्हे को धक्का देकर एक कोने में जाकर खड़ी हो जाती है। दुल्हन की हरकत से दूल्हा भी चौंक जाता है और उसका चेहरा लटक जाता है। वो स्टेज पर चुपचाप खड़ा नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया, "उसकी हालत की कल्पना करें।"
Advertisement
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 648K व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए। अधिकतर लोग दुल्हन की हरकत पर भड़कते हुए नजर आए।
वायरल वीडियो पर भड़के लोग
एक यूजर ने लिखा, "इतनी बेइज्जती के बाद शादी करने की जरूरत नहीं है।" दूसरे यूजर ने कहा, "उसे छोड़ दो, अब तक वहां क्यों खड़े हो।" तीसरे यूजर ने कहा, "सम्मान ही सबकुछ है भाई, वो तुम्हारे लायक नहीं है।" एक और यूजर ने कहा, "उसे जाने दो... एक और क्वीन तुम्हारा इंतजार कर रही है भाई... तुम इससे बेहतर के लायक हो।"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 June 2025 at 17:59 IST