sb.scorecardresearch

Published 11:55 IST, September 7th 2024

स्टेज पर दूल्हे की हरकत से गुस्साई दुल्हन, भरी महफिल में जड़ दिया थप्पड़; VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी

Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में एक कपल का वीडियो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक दुल्हन एक दूल्हे को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
viral video
viral video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में शादी-ब्याह की वीडियो का अलग ही क्रेज है। इनमें कई सारी क्लिप्स तो आते ही तहलका मचाने लगती है। इसी कड़ी में एक दूल्हा-दुल्हन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दुल्हन ने भरी स्टेज पर दूल्हे को तमाचा जड़ दिया।

दरअसल, हुआ यूं कि दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर बैठे होते हैं। इस दौरान सभी मेहमान न्यूली वेड कपल को शादी की शुभकामनाएं देने पहुंचते हैं। तभी एक लड़की कपल के साथ सेल्फी लेने लगती है। देखते ही देखते दूल्हा भी उसके साथ सेल्फी लेने में मशरूफ हो जाता है और उसे किस करने की कोशिश करने लगता है। ये देखकर दुल्हन का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच जाता है। फिर क्या था, दुल्हन ना आव देखती है ना ताव... और दूल्हे को गाल पर थप्पड़ जड़ देती है। अब यही वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

बिना गेस्ट्स की परवाह करे रसीद दिया थप्पड़

दूल्हे राजा पर भड़कती दुल्हन शादी में आए गेस्ट्स की भी परवाह नहीं करती। वहीं दुल्हन की इस हरकत के बाद दूल्हा सन्न रह जाता है। दूल्हे का एक्सप्रेशन देख लग रहा है जैसे उसे दुल्हन की सारी बात एक बार में समझ आ गई हो। फिर वो एकदम शांति से बैठ जाता है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है- 'खुद के पास 5जी होने के बाद भी लड़का वाईफाई के चक्कर में है।'

इस वीडियो को अब तक (खबर लिखे जाने तक) काफी बार देखा जा चुका है। यही नहीं, कमेंट सेक्शन में लोग जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं अधिकतर लोगों ने हंसकर अपने रिएक्शंस दिए। इस क्लिप को देखने के बाद यूजर्स अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए।

इससे पहले भी वीडियो हो चुका है वायरल

इससे पहले भी एक दूल्हा दुल्हन का वीडियो वायरल हो चुका है, जहां दुल्हन स्टेज पर ही भड़क उठी थी। वीडियो में देखा गया कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं। उनके अलावा शादी में आए रिश्तेदारों और मेहमानों की भीड़ भी मौजूद है। हर किसी की निगाहें सिर्फ नए जोड़े पर है। इसी बीच दूल्हा जेब से पीने के लिए सिगरेट निकालता है। इतने में दुल्हन की नजर उस पर पड़ जाती है और वो गुस्से में सिगरेट का पैकेट उठाकर फेंक देती है। फिर कुछ देर बाद दूल्हा जेब से मोबाइल निकालता है। इस पर भी दुल्हन भड़क उठती है और उसे सुनाने लगती है। कुल मिलाकर इस वीडियो पर लोगों ने खूब प्यार बरसाया था। 

यह भी पढ़ें: अगर मिल जाए चेन स्मोकर दूल्हा... तो शादी में कैसे हो जाती है फजीहत, इस दुल्हन का छलका दर्द, VIDEO

Updated 11:55 IST, September 7th 2024