अपडेटेड 20 July 2025 at 13:25 IST

VIDEO: सड़क पर फन फैलाकर खड़ा था ब्लैक कोबरा, दहशत में थे लोग; इतने में झाड़ियों से आया नेवला और शिकारी बन गया शिकार

Cobra vs Mangoose: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे एक कोबरा सड़क किनारे झाड़ियों के पास फन फैलाकर खड़ा है मानों वो चैलेंज कर रहा हो कि यहां से जाना मना है। कोबरा की मुद्रा में साफ दिख रहा है कि वह किसी भी खतरे के लिए तैयार है। इसी दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही थम जाती है और लोग उसकी हरकतों को देखने के लिए रुक जाते हैं।

Follow : Google News Icon  

Cobra Fight with Mongoose : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया है, जिसमें सदियों से दुश्मन माने जाने वाले कोबरा और नेवले के बीच सड़क पर जोरदार भिड़ंत हुई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग न केवल रोमांचित हो रहे हैं बल्कि मजेदार टिप्पणियां भी कर रहे हैं।

वीडियो की शुरुआत में देखा जाता है कि एक कोबरा सड़क किनारे झाड़ियों के पास फन फैलाकर ऐंठ में खड़ा है। उसकी मुद्रा में साफ दिख रहा है कि वह किसी भी खतरे के लिए तैयार है। इसी दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही थम जाती है और लोग उसकी हरकतों को देखने के लिए रुक जाते हैं।

नेवले ने नहीं दिया कोबरा को कोई मौका

काफी देर तक कोबरा सड़क से हटता नहीं, तो अचानक झाड़ियों से एक नेवला प्रकट होता है, जैसे किसी ट्रैफिक कंट्रोलर की तरह। नेवला अपनी चपलता और आक्रामकता के साथ कोबरा की ओर बढ़ता है। दोनों के बीच कुछ सेकंड तक तीखी झड़प होती है। कोबरा ने कुछ बार डसने की कोशिश की, लेकिन नेवला उसे मौका नहीं देता।

नेवला आया और महज 2 सेकेंड में कोबरा का काम तमाम

इस घमासान के दौरान महज 2 से 4 सेकंड के भीतर नेवला कोबरा को दबोच लेता है और अपने मुंह में पकड़कर झाड़ियों की ओर ले जाता है। करीब 50 सेकंड के इस वीडियो में प्रकृति का यह शक्ति प्रदर्शन लोगों को रोमांचित कर रहा है। वीडियो पर प्रतिक्रियाएं भी कम दिलचस्प नहीं हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये हरकतें इटावा और औरैया वाले ही कर सकते हैं। इनके पास समय ज्यादा होता है, सबको 24 घंटे मिलते हैं, इनको 30 घंटे।'

Advertisement

वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

इस अनोखे नजारे ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है, और कोबरा-नेवला की यह लड़ाई एक बार फिर यह साबित कर गई कि जंगल का नियम सड़क पर भी चलता है और उसमें नेवला हमेशा एक कदम आगे रहता है। हालांकि रिपब्लिक भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ेंः सोनू सूद की सोसाइटी में घुस आया सांप, एक्टर ने खुद हाथ में उठाया और यूं किया रेस्क्यू; VIDEO देख दंग रह गए लोग

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 20 July 2025 at 12:03 IST