अपडेटेड 14 October 2025 at 21:00 IST

खुद के बारे में जाननी थी 'एक बात', बिहार के इस शख्स ने निकलवा दिया खुद का ही जनाजा, वजह जान रह जाएंगे हैरान

बिहार में एक शख्स ने खुद की ही शवयात्रा निकलवा दी। वजह जान आप हैरान रह जाएंगे।

Follow : Google News Icon  
Bihar Man Self Last journey
बिहार में शख्‍स ने खुद ही निकलवाया अपना जनाजा | Image: Social Media
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

मरने का ख्याल ही ऐसा है कि कोई भी इसके बारे में सोचे तो उसको डर लगे। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसने खुद की ही मौत का नाटक रचा। शख्स ने खुद की शव यात्रा निकलवा दी। मामला बिहार का है जहां शख्स ये जानना चाहता था कि उसके इस दुनिया से जाने के बाद कौन दुखी होता है। उनके मन में ये जानने की इच्छा थी कि लोग वाकई उससे प्यार करते हैं या नहीं। 

आपको भले ही सुनने में अजीब लगे लेकिन बिहार के गया जिले में यह घटना घटी है। गया के गुरारू ब्लॉक के कोंची गांव में ये मामला सामने आया है। दरअसल 74 वर्षीय मोहनलाल वायु सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने उस वक्त सबको हैरान करके रख दिया जब उन्होंने खुद की ही शव यात्रा निकलवाई।

बजे भावुक कर देने वाले गाने

जब ये सब हो रहा था वो जिंदा ही थे। उन्होंने लोगों से कहा कि उनको धूमधाम से अर्थी पर लेटाकर श्मशान घाट ले जाया जाए। जब मोहनलाल की शव यात्रा निकली तो भावुक कर देने वाले गाने भी बजवाए गए। जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी मिली आस पास के गांव से भी लोगों का जमावड़ा लग गया। लोग इस हैरत में डाल देने वाली घटना को देखने पहुंचे थे।

Advertisement

जैसे ही लोग पहुंचे मोहनलाल अर्थी से जिंदा उठ गए। हालांकि नकली दाह संस्कार किया गया और पुतले को जलाया गया । इसके बाद मृत्यु भोज भी आम जन को कराया गया। मोहनलाल का कहना है कि वे देखना चाहते थे कि उनके अंतिम संस्कार में कौन कौन शामिल होता है। उन्होंने मीडिया से कहा, ' मरने के बाद लोग अर्थी उठाते हैं पर मैं इन सब चीजों का खुद चश्मदीद बनना चाहता था और जानना चाहता था कि वाकई लोग मुझसे प्यार करते हैं या नहीं।' अब इस घटना की हर जगह चर्चा हो रही है।

गांव के लोग करते हैं इज्जत 

Advertisement

बता दें कि गांव के लोग मोहनलाल को एक सामाजिक व्यक्ति मानते हैं और उनके सामाजिक कार्यों की तारीफ भी करते हैं। उन्होंने हाल में अपने गांव के पास एक सुविधा वाले श्मशान घाट को बनवाया। जब उन्होंने देखा कि बारिश में लोगों का अंतिम संस्कार करने में दिक्कत पेश आती है तो उन्होंने यह कार्य किया। गांव वाले बताते हैं कि मोहनलाल की पत्नी 14 साल पहले इस दुनिया से जा चुकी हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं।

ये भी पढ़ें- नाश्ते से लेकर खाने तक, सिर्फ इंजन ऑयल पीकर 33 साल से जिंदा है ये शख्स

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 21:00 IST