अपडेटेड 29 June 2025 at 21:16 IST

इतना बता तुझको क्या चाहिए... 'तेरे इश्क में नाचेंगे' गाने पर सिर पर पल्लू रख 'भाभी जी' का देसी डांस, VIDEO देख फिदा हुए लोग

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसके देसी अंदाज को देख लोग फिदा हो गए।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' का गाना 'तेरे इश्क में नाचेंगे' आज भी शादी-ब्याह में खूब पसंद किया जाता है। इस गाने पर क्या पुरुष और क्या महिलाएं, हर कोई जमकर थिरकता है। इन दिनों एक भाभी के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें उनका देसी डांस हर किसी का दिल जीत रहा है।

'राजा हिंदुस्तानी' को आमिर खान और करिश्मा कपूर के करियर में मील का पत्थर माना जाता है। फिल्म के गाने भी खूब हिट रहे थे। इसके एक गाने 'तेरे इश्क में नाचेंगे' को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखा गया था जो अब भी बरकरार है। इसी गाने पर 'भाभी जी' ने धमाकेदार और झन्‍नाटेदार डांस किया। मजा तो तब दोगुना हो गया जब उन्होंने इस गाने पर देसी अंदाज में अपनी कमर मटकाई।

भाभी जी ने देसी अंदाज में किया डांस

वीडियो में आस-पास का माहौल गांव का लग रहा है जहां सभी औरतें नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे कोई प्रोग्राम रखा गया है जिसमें गांव की सभी महिलाएं इनवाइटेड है। इसी में भाभी जी अपने देसी अंदाज का तड़का लगाते हुए 'तेरे इश्क में नाचेंगे' गाने पर थिरकती हैं। वीडियो में रेड एंड ग्रीन कलर की साड़ी में सजी, सिर पर पल्लू रखे एक भाभीजी जबरदस्‍त अंदाज में अपनी परफॉर्मेंस दिखा रही हैं। जबकि वहां बैठी अन्य महिलाएं ये नजारा देख रही हैं।

लोगों ने बांधे तारीफों के पुल

इस वीडियो को 21 जून को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक सैंकड़ों बार देखा और लाइक किया जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रयाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'इंस्टाग्राम की गंदगी में बहुत ही शानदार। सभ्य वीडियो वीडियो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'फेस एक्सप्रेशन, डांस मूव्स परफेक्ट है। एक और चीज डांस म्यूजिक के हिसाब से किया है पर मजाल है कि पल्ला सिर से जरा भी सरका हो।' एक और यूजर ने लिखा, 'गाने से ज्यादा आपका डांस अच्छा लगा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आपकी सादगी और सुंदर मुस्कान के लिए आपको फॉलो कर रहा हूं।' 50 बार देख चुका हु फिर भी देखने का मन कर रहा है।' एक और ने लिखा, 'खराब रील के बाद अच्छी रील दिल को खुश कर देती है।' कुल मिलाकर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाइक पर जा रही थी महिला, पल्लू लटकता रहा... युवक की बात को किया इग्नोर, फिर जो हुआ उसे देख हंसी नहीं रुकेगी- VIDEO

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 21:16 IST