अपडेटेड 27 November 2025 at 16:42 IST

प्रयागराज में अतीक के बेटे अबान अहमद ने दिखाई दबंगई, पूरे शहर में सायरन बजाकर घूमता रहा; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में अबान को लग्जरी कारों के काफिले के साथ सायरन बजाते शहर भर घूमते दिखाया गया है।

Follow : Google News Icon  

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में एक बार फिर माफिया डॉन अतीक अहमद का नाम चर्चाओं में है। इस बार अतीक के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अबान को शहर भर में लग्जरी कारों के काफिले के साथ सायरन बजाते हुए घूमते देखा जा सकता है, जो लोगों के बीच हलचल मचा रहा है। यह वीडियो एक शादी समारोह से जुड़ा है, जिसमें अबान अपने काफिले के साथ शामिल होने पहुंचा था।

अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर रील के तौर पर पोस्ट किया गया है। इस क्लिप में अबान एक शादी समारोह में शामिल होते दिख रहे हैं। वीडियो में धमकी भरे डॉयलॉग वाला एक गाना है। जिसमें सुनाई दे रहा है- 

"सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा, ये उसकी औकात बताएगी। हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी। हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते सामने से फाड़ते हैं। तूफान और हम जब भी आते हैं, मां कसम फाड़के जाते हैं।"

पुरानी छवि को जिंदा करने की कोशिश

इस वीडियो में अबान की दबंगई साफ झलक रही है। वीडियो में लगाए गए डॉयलॉग से कयास लगाए जा रहे हैं कि अतीक अहमद के परिवार की पुरानी छवि को फिर से जिंदा करने की कोशिश है। कई यूजर्स का मानना है कि अतीक और अशरफ की मौत के बाद अब अबान डर का दिखावा कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, "रस्सी जल गई है, लेकिन गांठ अभी भी बाकी है," जबकि एक अन्य ने लिखा, "अगर योगी जी को पता चल गया, तो वो उसे इतनी बुरी तरह से फाड़ देंगे कि उसके टुकड़े भी नहीं मिलेंगे।"

प्रशासन की निगरानी पर सवाल

अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की 2023 में हत्या के बाद अबान और उनके भाई अहजम को जुवेनाइल होम में रखा गया था। अक्टूबर 2023 में दोनों भाइयों को रिहा कर दिया गया था, लेकिन अबान की यह सार्वजनिक उपस्थिति पहली बार इतनी चर्चित हुई है। लग्जरी कारों का काफिला और सायरन की आवाजें प्रशासन की निगरानी पर सवाल खड़े कर रही हैं।

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि अतीक के बेटे अभी बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर कम ही दिखते हैं, लेकिन इस वीडियो ने शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने अभी तक इस वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। 

ये भी पढ़ें: प्रचंड जीत, BJP के पास गृह विभाग... और अब सम्राट चौधरी ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात, बिहार में अपराधियों की आने वाली है शामत?

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 27 November 2025 at 16:42 IST