अपडेटेड 17 July 2025 at 23:38 IST
कंपनी के CEO का HR से चल रहा था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर? Coldplay कॉन्सर्ट में पकड़ा गया तो छुपाया मुंह, VIDEO
Viral Video: कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट से एक वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो रूमर्ड लवर्स का अफेयर सबके सामने एक्सपोज हो गया।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट से एक वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो रूमर्ड लवर्स का अफेयर सबके सामने एक्सपोज हो गया। नेटिजंस का मानना है कि ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन (Astronomer CEO Andy Byron) हैं जो अपनी कंपनी की HR हेड क्रिस्टिन कैबोट के साथ लाइव परफॉर्मेंस देखने पहुंचे थे।
सोशल मीडिया पर अब इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे एंडी बायरन ने क्रिस्टिन कैबोट को पीछे से पकड़ा हुआ था। जैसे ही कैमरा उनकी तरफ आता है तो दोनों हड़बड़ाते हुए अलग हट जाते हैं।
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में एक्सपोज हुआ अफेयर!
वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे कैमरे के फोकस में आते ही लड़की हैरान रह जाती है और शर्म के मारे अपना मुंह छुपा लेती है। फिर वो मुंह फेरकर खड़ी हो जाती है। वहीं, वो आदमी खुद को कैमरे से छुपाते हुए नीचे बैठ जाता है।
कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट से सामने आए इस वीडियो को देख लोग बोल रहे हैं कि ये आदमी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन हैं जिनका अपनी ही कंपनी की एक एंप्लॉय क्रिस्टिन कैबोट के साथ कथित तौर पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। ऐसे में जब करोड़ों लोगों के सामने कैमरे पर उनके ये कथित अफेयर का राज खुल गया तो दोनों शर्म के मारे लाल हो गए हैं।
Advertisement
वायरल वीडियो पर आए ऐसे रिएक्शन
अब लोग इस वायरल वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा कि ‘ये करमा है’ तो दूसरा लिखता है कि ‘कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट तो टीवी सीरियल जैसा बन गया’। तीसरे ने कमेंट किया है- ‘कैमरा वाले ने तोड़ दी जोड़ी’। एक ने मजाकिया रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘असली कलेश तो तब हुआ जब वो घर पहुंचा’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 July 2025 at 23:38 IST