अपडेटेड 11 August 2025 at 14:57 IST
प्रमोशन के बाद Premanand Ji Maharaj की शरण में पहुंचे ASP Anuj Chaudhary, पूछा ये कठिन सवाल
अनुज चौधरी रविवार को संत प्रेमानंद महाराज मिलने वृंदावन पहुंचे। उन्होंने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और एक कठिन सवाल पूछा।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Premanand Ji Maharaj News : संभल हिंसा के बाद चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी का हाल ही प्रमोशन हुआ है, वो ASP बन गए हैं। अनुज चौधरी 2012 में स्पोर्ट्स कोटे से पीपीएस अफसर के रूप में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। अपनी सख्त कार्यशैली और बयानों को लेकर वो खबरों में रहते हैं।
प्रमोशन मिलने के बाद अनुज चौधरी रविवार को संत प्रेमानंद महाराज मिलने वृंदावन पहुंचे। उन्होंने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और एक ऐसा सवाल पूछा, जिससे हर पुलिस अधिकारी को हर रोज दो-चार होना पड़ता है। उन्होंने प्रेमानंद महाराज से कानून, न्याय और नैतिक दायित्व से जुड़ा एक मुश्किल सवाल पूछा। जिसका महाराज ने बहुत ही सरल भाषा में सटीक जवाब दिया।
अनुज चौधरी ने क्या पूछा?
प्रेमानंद महाराज अपने भक्तों के मुश्किल सवालों का जवाब देते हैं। उनका जवाब और बताई बातें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती हैं। अनुज चौधरी ने संत प्रेमानंद महाराज से पूछा कि- ‘कई परिस्थिति ऐसी आती हैं, जैसे कोई वादी पक्ष, जिसका लड़का मर गया। वो कहता है कि इसी ने मारा है, लेकिन कोई सबूत नहीं होता। आरोपी कहता है कि वह घटनास्थल पर था ही नहीं, ऐसे में क्या किया जाए? ऐसी स्थिति में अगर पुलिस आरोपी को छोड़ देती है तो उस पर लापरवाही या पक्षपात का आरोप लगता है, ऐसे में पुलिस की नैतिक जिम्मेदारी क्या होनी चाहिए?’
प्रेमानंद महाराज का जवाब
इस पर प्रेमानंद महाराज ने जवाब देते हुए है कि आप अंतर्यामी नहीं हैं जो पर्दे के पीछे की बातें जान लें। आपके पास जो साधन हैं साक्ष्य और विवेचना, उसी के आधार पर फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी निर्दोष है और वह सजा पा रहा है, तो यह उसका प्रारब्ध है। ये उसके पिछले कर्मों का परिणाम है। प्रेमानंद महाराज ने कहा कि वर्तमान में वो निष्पाप हो सकता है, लेकिन निर्दोष होने पर उसे जो दंड मिलेगा वो पूर्व का कोई पापा है। जब उसका पाप खत्म हो जाएगा तो उसका साक्ष्य मिल जाएगा और वो दोषमुक्त हो जाएगा।
Advertisement
यहां देखें पूरा वीडियो-
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, कहा- इन्हें पकड़ कर एक जगह रखा जाए, शुरू करें हेल्पलाइन नंबर
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 August 2025 at 14:57 IST