अपडेटेड 28 May 2023 at 08:38 IST

Animal Video: कृष्ण भक्ति में लीन हुआ हिरण, कीर्तन की धुन पर जमकर थिरका, दिल जीत रहा वायरल वीडियो

अक्सर बड़े-बूढ़े यहां तक बच्चों को भी कीर्तन की धुन पर मंत्रमुग्ध होते देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को कीर्तन की धुन पर नाचते देखा है।

Follow : Google News Icon  
Animal Video Viral
Animal Video Viral | Image: self

Animal Video Viral: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। जिनमें से किसी को देखते ही स्क्रॉल कर रही उंगलियां वहीं थम जाती हैं, तो कुछ पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। वहीं कभी-कभी कुछ ऐसा वायरल होता है जिसे देखकर हैरानी होती है। इसी कड़ी में इन दिनों एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, ये वीडियो जानवर और भगवान से जुड़ा है।

अक्सर बड़े-बूढ़े यहां तक बच्चों को भी कीर्तन की धुन पर मंत्रमुग्ध होते देखा होगा, सभी भगवान का कीर्तन सुनकर इसमें लीन हो जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को कीर्तन की धुन पर नाचते देखा है। जी हां, आपने सही पढ़ा। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक हिरण कीर्तन की धुनपर नाचते हुए देखा जा सकता है।

कृष्ण भक्ति में लीन हुआ हिरण

आजकल देश से लेकर विदेश तक के लोगों में भगवान कृष्ण की भक्ति देखने को मिलती है। इस्कॉन मंदिर और मथुरा और वृंदावन जैसी जगहों पर देश ही नहीं बल्कि विदेशियों को भी कृष्ण भक्ति में लीन देखा जा सकता है, लेकिन हिरण की भक्ति ने सभी को हैरान कर दिया है।  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया है। ऑफिसर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बच्चों के साथ कीर्तन का आनंद लेते हुए एक काला हिरण।'

कीर्तन की धुन पर जमकर नाचा हिरण

इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो 27 सेकंड का है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो लोगों के साथ बच्चों का एक झुंड मंजीरा बजाते हुए बड़ी मस्ती से झूम रहा है। वहीं उनके पास एक काला हिरण भी नजर आ रहा है जो जोर-जोर से उछल रहा है। हिरण को डांस करते हुए देखकर ऐसा लग रहा है मानो वह खुद श्री कृष्ण का भक्त हो और उनका कीर्तन सुनकर मंत्रमुग्ध हो रहा हो। इस वीडियो को देखकर यूजर्स अपना दिल हार रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें... Uzbekistani लड़के ने TV पर गाया 'मैं शायर तो नहीं...' , फैंस बोले- 'मिनी ऋषि कपूर'

लोगों को काफी पसंद आ रहा वीडियो

हालांकि, ये वीडियो कहां का है और कब फिल्माया गया है इस बात कोई जानकारी नहीं है। पोस्ट करने वाले अधिकारी ने इस वीडियो को व्हाट्सऐप फॉरवर्ड बताया है। जिसे खबर लिखे जाने तक इसे हजारों की संख्या में लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें... Viral Video: शरारती बंदर ने जहरीले सांप से लिया पंगा, पलटवार देख यूजर्स की थम गई सांसे

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 28 May 2023 at 08:38 IST